West Bengal polls: बंगाल चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद में मिले 14 बम, पांचवें चरण की वोटिंग के दिन इस्तेमाल करने का शक

West Bengal polls मुर्शिदाबाद में मिले 14 बमों को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा डिस्पोज्ड कर दिया गया है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में 17 अप्रैल को पांचवें चरण के विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 12:34 PM (IST)
West Bengal polls: बंगाल चुनाव के बीच मुर्शिदाबाद में मिले 14 बम, पांचवें चरण की वोटिंग के दिन इस्तेमाल करने का शक
मुर्शिदाबाद में मिले 14 बमों को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा डिस्पोज्ड कर दिया गया।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में चार चरणों के चुनाव हो चुके हैं। 17 अप्रैल को बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव होना है। इससे पहले मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज इलाके में सोमवार रात को 14 क्रूड बम बरामद किए गए। सुरक्षा बलों को शक है कि इन बमों का इस्तेमाल वोटिंग के दिन किया जाना था। मुर्शिदाबाद में मिले 14 बमों को बम डिस्पोजल स्क्वाड द्वारा डिस्पोज्ड कर दिया गया है। यह घटना ऐसे वक्त में हुई है जब राज्य में 17 अप्रैल को पांचवें चरण के विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है, जब मुर्शिदाबाद में बम मिलने की घटना हुई है। मार्च के मध्य में भी मुर्शिदाबाद के सालार इलाके से 17 बम बरामद किए गए थे। उस वक्त पुलिस ने कहा था कि खुफिया जानकारी के आधार पर बम को बरामद किया गया है। इसके अलावा चुनाव के बीच हाल में कई और जिलों से बड़ी संख्या में बम बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आशंका जताई कि विधानसभा चुनाव के समय इन बमों का उपयोग किया जाने वाला था।

बता दें कि इससे पहले 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान कूचबिहार जिले के एक मतदान केंद्र पर हिंसा भड़क उठी थी। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों ने कूचबिहार में मतदान केंद्रों पर गोलियां चलाई, जहां लोग अपने वोट डाल रहे थे। जिसमें पांच कार्यकर्ताओं की मौत हो गई।

हालांकि सीआरपीएफ व चुनाव आयोग ने दावा किया कि उपद्रवी ग्रामीणों की भीड़ ने उसे घेरकर हमला कर दिया। इसके बाद आत्मरक्षा में उन्होंने हवाई फायरिंग की। इस घटना के बाद, चुनाव आयोग ने विशेष पर्यवेक्षकों की एक अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर शीतलकूची और कूचबिहार के कई केंद्रों पर मतदान स्थगित करने का आदेश दिया था। 

chat bot
आपका साथी