Smuggler Arrested: बंगाल में 301 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार

Smuggler Arrested बंगाल में सीआइडी ने 301 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार किए हैं। सीआइडी सूत्रों के अनुसार पकड़े गए गांजा तस्करों की पहचान करुणा कारा बाग संजित विश्वास संतोष सिंह और आकाश सांतरा के रूप में हुई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 05:25 PM (IST)
Smuggler Arrested: बंगाल में 301 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार
बंगाल में 301 किलो गांजा के साथ चार तस्कर गिरफ्तार। फाइल फोटो

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल सीआइडी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजधानी कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले में बैरकपुर-जगदल कल्याणी हाई-वे से बड़े पैमाने पर हो रही गांजा की तस्करी को नाकाम करते हुए मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। इस सिलसिले में चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ सीआइडी ने 301 किलो गांजा की बड़ी खेप जब्त किया है। सीआइडी सूत्रों का कहना है कि गांजा की बांग्लादेश में तस्करी की जानी थी। अधिकारियों का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआइडी के नारकोटिक्स शाखा की टीम कल्याणी हाई-वे के रहुता-मनसातल्ला क्रासिंग पर खड़े होकर निगरानी रख रही थी। इसी दौरान एक संदिग्ध ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें से 301 किलो गांजा बरामद किया गया। इसके बाद ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है।

सीआइडी सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए गांजा तस्करों की पहचान करुणा कारा बाग, संजित विश्वास, संतोष सिंह और आकाश सांतरा के रूप में हुई है। इनमें से एक ओडिशा के बलांगी का जबकि बाकी तस्कर उत्तर 24 परगना जिले के जगदल, बीजपुर व नदिया जिले के कल्याणी सीमांत के रहने वाले हैं।चारों को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 10 दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मादक पदार्थों की तस्करी के इस रैकेट में और कौन-कौन लोग शामिल हैं।

इससे पहले दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) जवानों ने उत्तर 24 परगना व मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास ड्रग तस्करों के मंसूबों को ध्वस्त करते हुए अलग-अलग घटनाओं में 14 किलोग्राम गांजा व 125 बोतल प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गांजा व फेंसिडिल की बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ की ओर से एक बयान में बताया गया कि पांच नवंबर को एक खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी पेट्रापोल व अमुदिया के जवानों ने एंबुश लगाया।

chat bot
आपका साथी