बंगाल में चुनाव से पहले चार और IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए बीरभूम व पुरुलिया के एसपी

बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आए केंद्रीय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने शुक्रवार को राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बैठक की।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 09:01 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 09:01 PM (IST)
बंगाल में चुनाव से पहले चार और IPS अधिकारियों का तबादला, बदले गए बीरभूम व पुरुलिया के एसपी
बैठक के कुछ देर बाद ही जारी हुआ तबादला आदेश।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी तैयारियों का जायजा लेने मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आए केंद्रीय चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने शुक्रवार को राज्य के शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बैठक की। वहीं, चुनाव आयोग के साथ बैठक के कुछ देर बाद ही राज्य सरकार की ओर से चार और आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इसमें बीरभूम व पुरुलिया जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का भी तबादला कर दिया गया है।

राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि बीरभूम के एसपी श्याम सिंह (आइपीएस) को दुर्गापुर में एसपी, ट्रैफिक के पद पर नियुक्ति के साथ कोलकाता के डीसी ट्रैफिक, सेंट्रल डिवीजन मीराज खालिद (आइपीएस) को बीरभूम जिले का नया एसपी नियुक्त किया गया है। वहीं, पुरुलिया जिले के एसपी एस सेलवमुर्गन (आइपीएस) को एसएस, सीआइडी पद पर नियुक्त किया गया है। उनकी जगह आसनसोल-दुर्गापुर के वेस्ट जोन के डीसी विश्वजीत महतो (आइपीस) को पुरुलिया का नया एसपी नियुक्त किया गया है।

हालांकि राज्य सरकार का कहना है कि यह नियमित तबादला है। गौरतलब है कि इससे पहले बंगाल के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव ने चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ को बैठक के दौरान आश्वस्त किया कि राज्य पुलिस को मतदान केंद्रों से दूर रखा जाएगा। इससे पहले उन्होंने कहा था कि बंगाल में शांतिपूर्ण चुनाव कराने के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग 2019 के लोकसभा चुनाव की अपेक्षा 25 फीसद अधिक सुरक्षा कॢमयों की तैनाती करने पर विचार कर रहा है। इधर, बैठक के दौरान चुनाव आयोग ने कोलकाता सहित विभिन्न जिलों में जारी हिंसा को लेकर चिंता भी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को इसको लेकर फटकार भी लगाई।

chat bot
आपका साथी