बहन के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने को लेकर बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी ने दी सफाई

छोटी बहन इरा बसु के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने को लेकर बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भट्टाचार्य ने सफाई दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इरा अपनी मर्जी से इस तरह का जीवन जी रही हैं। ऐसा क्यों कर रही हैं उन्हें नहीं पता।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 11 Sep 2021 03:27 PM (IST) Updated:Sat, 11 Sep 2021 03:27 PM (IST)
बहन के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने को लेकर बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी ने दी सफाई
इरा पिछले दो साल से फुटपाथ पर गुजर-बसर कर रही हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : छोटी बहन इरा बसु के फुटपाथ पर गुजर-बसर करने को लेकर बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की पत्नी मीरा भट्टाचार्य ने सफाई दी है। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि इरा अपनी मर्जी से इस तरह का जीवन जी रही हैं। वह ऐसा क्यों कर रही हैं, उन्हें नहीं पता। इरा ने संभ्रांत परिवार में जन्म लिया और बेहद शिक्षित हैं। उन्हें रुपये- पैसे की भी कोई तंगी नहीं है। साल्टलेक में इरा का अपना फ्लैट है। वह चाहे तो वहां जाकर आराम से रह सकती हैं। मीरा ने आगे कहा कि इरा ने कभी परिवार की बात नहीं मानी। वह अभी जो कर रही हैं, उससे परिवार के अन्य सदस्यों की बदनामी हो रही है।

गौरतलब है कि इरा पिछले दो साल से फुटपाथ पर गुजर-बसर कर रही हैं। वह मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही हैं। वह खड़दह के प्रियनाथ बालिका विद्यालय में जीवन विज्ञान की शिक्षिका थीं। 1976 से 2009 तक उन्होंने वहां अध्यापन किया। 72 साल की इरा उत्तर 24 परगना जिले के डनलप मोड़ के पास स्थित एटीएम के कोने में रहती हैं। अपने जीजाजी बुद्धदेव भट्टाचार्य व बहन मीरा भट्टाचार्य के बारे में पूछने पर अविवाहित इरा नाराज होकर कहती हैं कि उनसे उनका कोई रिश्ता नहीं है।

पता चला है कि फुटपाथ पर रहने के बावजूद इरा ने कभी किसी से भीख नहीं मांगी। वह चाय तक अपने पैसे से खरीद कर पीती हैं। और तो और, वह कई दुकानदारों को अपने पैसे से बिरयानी भी खिलाती हैं। एक होटल से रोजाना अपने लिए भात, दाल, सब्जी खरीदकर ले जाती हैं। कोई अगर उन्हें खाना देता है तो लेने से मना कर देती हैं। इरा का अपना बैंक अकाउंट भी है, जिससे वह समय-समय पर अपनी जरुरत के हिसाब से रुपये निकालती हैं।

chat bot
आपका साथी