Kolkata: मॉल्स खुलने के एक महीने में दोगुना से अधिक बढ़ा फुटफॉल, बिजनेस भी अच्छा हुआ

Shopping Malls 16 जून से शॉपिंग मॉल्‍स खोले जाने के बाद से मॉल्‍स का बिजनेस अच्‍छा हुआ है। मॉल खुलने के बाद शुरुआत में जहां 8 से 10 हजार ग्राहकों की भीड़ होती थी वहीं अब ये भीड़ लगभग 30 से 35 हजार हो रही है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 08:03 AM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 08:07 AM (IST)
Kolkata: मॉल्स खुलने के एक महीने में दोगुना से अधिक बढ़ा फुटफॉल, बिजनेस भी अच्छा हुआ
16 जून से महानगर के सभी शॉपिंग मॉल्स खोल दिए गए

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। कोरोना वायरस की लहर के बीच राज्य सरकार ने गत 16 जून से महानगर के सभी शॉपिंग मॉल्स खोलने की घोषणा की थी। ऐसे में कोविड नियम मानते हुए मॉल्स खोले गये और अब मॉल्स खुलने के एक महीने बीत चुके हैं। इन एक महीने में महानगर के शॉपिंग मॉल्स का बिजनेस भी अच्छा हुआ है और मॉल्स जल्द से जल्द रिकवरी की ओर हैं। बीते एक महीने में फुटफॉल दोगुना से भी अधिक बढ़ा है और कन्वर्जन रेट भी इस बार काफी अच्छा है।

वीकेंड पर मॉल की पार्किंग हो रही फुल

-साउथ सिटी मॉल प्रोजेक्ट्स के वाइस प्रेसिडेंट मनमोहन बागड़ी ने बताया, ‘वीकेंड पर मॉल की पार्किंग फुल हो रही है। पिछले एक महीने में लगभग ढाई गुना फुटफॉल हुआ है। मॉल खुलने के बाद शुरुआत में जहां 8 से 10 हजार ग्राहकों की भीड़ होती थी, वहीं अब ये भीड़ लगभग 30 से 35 हजार हो रही है। फूड कोर्ट में भी काफी संख्या में ग्राहक आ रहे हैं।’ कन्वर्जन रेट के बारे में उन्होंने कहा, ‘पहले लोगों की भीड़ होती थी, लेकिन कन्वर्जन रेट 10% होता था, लेकिन अब ये कन्वर्जन रेट 40 से 50% तक हो रहा है जो काफी अच्छा है।’

50% क्षमता के बावजूद अच्छा हो रहा बिजनेस

-मॉल प्रबंधन का कहना है कि अभी 50% क्षमता के साथ ही मॉल ऑपरेट हो रहे हैं, लेकिन सीरियस बायर्स आने के कारण बिजनेस अच्छा हो रहा है। अम्बुजा नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (मार्केटिंग एण्ड इवेंट्स) रमेश पाण्डेय ने कहा, ‘वैक्सीन लगाने के बाद लोगों के मन में डर कम हो गया है। जब मॉल खुले थे तो सिटी सेंटर 1 में 8,000 और 2 में केवल 4,000 ग्राहकों की भीड़ हो रही थी। वहीं अब ये संख्या बढ़कर 20 से 22 हजार पर पहुंच गयी है। पहले कन्वर्जन रेट केवल 30 से 35% होता था जो अब 70% तक पहुंच गया है। अभी एण्ड ऑफ सीजन सेल चालू ही हुआ है, ऐसे में अगले सप्ताह से मॉल में भीड़ और बढ़ने की उम्मीद है।’

एक महीने में 10% से अधिक बढ़ा फुटफॉल

-एक्रोपॉलिस मॉल के जीएम के. विजयन ने बताया, ‘कोविड नियमों के साथ एक महीने पहले मॉल खुले हैं। उस समय परिवहन की स्थिति ठीक नहीं थी, लेकिन अब मॉल का समय कुछ बढ़ाने और परिवहन चलने के बाद फुटफॉल भी पहले की तुलना में काफी बेहतर हुआ है। फूड कोर्ट और फाइन डाइनिंग सेक्शन में ग्राहकों की अच्छी भीड़ देखी जा रही है। अप्पारेल और ज्वेलरी भी अच्छा बिजनेस कर रहे हैं। पिछले एक महीने में फुटफॉल 10% से अधिक बढ़ा है। हालांकि एंटरटेनमेंट जोन अब भी बंद है और रेस्टोरेंट का समय कम होने के कारण अब भी फुटफॉल पूरी तरह स्वाभाविक नहीं हो पाया है।’

रेस्टोरेंट बिजनेस में डिनर में हो रही समस्या

-रेस्टोरेंट खुलने का समय रात 8 बजे तक ही रहने के कारण डिनर के बिजनेस को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसका कारण है कि 8 बजे डिनर का समय काफी कम है। इस कारण होम डिलीवरी या टेक अवे के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जा रहा है जिस कारण डिनर के बिजनेस में नुकसान हो रहा है।

chat bot
आपका साथी