कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करें: डॉ. एके सिंह

सामाजिक संगठनों से जुड़ कर कोरोना योद्धा डॉ. एके सिंह अपने पुत्रों डॉ. अभिमन्यु सिंह एवं डॉ. राहुल सिंह के साथ सेवाकार्यों में सराहनीय योगदान कर रहे हैं डॉक्‍टर सिंह ने अशोक कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान परिस्थितियों में रोगियों का मनोबल बढ़ाया है।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:56 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:56 AM (IST)
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिए प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन करें: डॉ. एके सिंह
महानगर के प्रतिष्ठित जनरल फिजिशियन डॉ. अशोक कुमार सिंह।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। महानगर के प्रतिष्ठित जनरल फिजिशियन डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान परिस्थितियों में रोगियों की चिकित्सा के साथ उनके पारिवारिक सदस्यों का मनोबल बढ़ाया है। बड़ा बाजार में स्वर्णकार भवन में आइसोलेशन एवं वैलनेस सेंटर, संतोष स्पोर्टिंग क्लब द्वारा रोगियों को ऑक्सीजन सेवा, लाइफ केयर सेंटर, जोड़ाबागान में चिकित्सा सेवा, विविध सामाजिक संगठनों से जुड़ कर कोरोना योद्धा डॉ. एके सिंह अपने पुत्रों डॉ. अभिमन्यु सिंह एवं डॉ. राहुल सिंह के साथ सेवाकार्यों में सराहनीय योगदान कर रहे हैं।

डॉ. एके सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण की प्रथम लहर में मेडिकल, प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन नहीं होने से संक्रमण बढ़ा । हॉस्पिटल में कोरोना रोगियों के लिये बेड की कमी, समुचित चिकित्सा एवं मेडिसिन का अभाव देखने मिला। पश्चिम बंगाल के चुनाव में राजनीतिक दलों की रैली, सभा के कारण संक्रमण बढ़ा था। डॉ. एके सिंह ने होम क्वारंटाइन, आइसोलेशन में कोरोना संक्रमित रोगियों की चिकित्सा कर मनोबल बढ़ाया है। डॉ. एके सिंह सिद्धार्थ यूनाइटेड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन, तेघरिया में अनाथ बच्चों के आवास, भोजन कीज व्यवस्था में सदैव सक्रिय रहते हैं।

इस अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय सभा के प्रधान सचिव जगदीश प्रसाद सुगंध ने कहा कि वैक्सीन के प्रति जागरूकता, सरकारी गाइडलाइन का पालन करने के कारण कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण हो रहा है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के कारण वर्तमान परिस्थितियों में वैक्सीन के प्रति जागरूक रह कर मास्क, सैनिटाइजर, शारीरिक दूरी आदि प्रशासनिक निर्देश का पालन करने का निवेदन किया। उन्होंने कहा कि सरकार-प्रशासन को वैक्सीन की सुविधा प्रत्येक परिवार, नागरिक को उपलब्ध कराने के लिए अभियान जारी रखने की जरूरत है।

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को रोकने के लिये प्रत्येक नागरिक को वैक्सीन एवं मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग, शारीरिक दूरी तथा सरकारी गाइड लाइन का पालन जरूरी है। कोरोना संक्रमण से अपनी सुरक्षा करने के साथ परिवार, समाज, राष्ट्र के प्रति नैतिक कर्तव्य एवं सरकार, प्रशासन की गाइड लाइन का पालन करना, जागरूकता आवश्यक है। हम मनोबल मजबूत कर अपनी ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन लायें। उन्होंने सभी डॉक्टर एवं मेडिकल स्टाफ के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कोरोना योद्धा सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ तथा प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। डॉ एके सिंह एवं जेपी सुगंध ने नागरिकों को उत्तम स्वास्थ्य तथा जीवन मे सुख-शांति के लिए शुभकामना दी।

chat bot
आपका साथी