दो करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं अग्निशमन मंत्री व तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुजीत बोस

उत्तर 24 परगना जिले की बिधाननगर सीट से एक बार फिर लड़ रहे हैं चुनाव। उत्तर 24 परगना जिले की बिधाननगर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे सुजीत ने आयोग के पास जो हलफनामा जमा किया है उसके मुताबिक उनके हाथों में लाखों की संपत्ति है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 04:55 PM (IST)
दो करोड़ से अधिक की संपत्ति के मालिक हैं अग्निशमन मंत्री व तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुजीत बोस
सुजीत का शेयर बाजार में भी एक लाख का निवेश है। पांच लाख रुपये के जीवन बीमा भी हैं।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : राज्य के अग्निशमन मंत्री व तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुजीत बोस दो करोड़ रुपये से अधिक की चल व अचल संपत्ति के मालिक हैं। उत्तर 24 परगना जिले की बिधाननगर सीट से एक बार फिर चुनाव लड़ रहे सुजीत ने आयोग के पास जो हलफनामा जमा किया है, उसके मुताबिक उनके हाथों में नकदी के रूप में एक लाख 48 हजार 12 रुपये हैं। बैंकों में बचत खाते व स्थायी जमा के तौर पर कुल 51 लाख, 82 हजार 132 रुपये हैं। शेयर बाजार में भी सुजीत का एक लाख 72 हजार 125 रुपये का निवेश है। सुजीत का पांच लाख 11 हजार 781 रुपये के जीवन बीमा भी हैं। 

उन्होंने विभिन्न संस्थाओं व लोगों को कई लाख रुपये का ऋण भी दिया हुआ है। सब मिलाकर ये 44 लाख 37 हजार 82 रुपये हैं। सुजीत के पास दो कारें हैं। पहली कार उन्होंने 2014 में 13 लाख 85 हजार 700 रुपये में खरीदी थी। दूसरी कार 2019 में 15 लाख तीन हजार 111 रुपये में खरीदी थी। उनके पास करीब 180 ग्राम सोना और करीब 500 ग्राम हीरे भी हैं। उनकी कुल कीमत आठ लाख चार हजार 14 रुपये है। 

सुजीत की लेकटाउन में 300 वर्गफुट की एक दुकान है। 2001 में उन्होंने उसे तीन लाख रुपये में खरीदा था, जिसका वर्तमान बाजार मूल्य 15 लाख रुपये है। श्रीभूमि कैनल स्ट्रीट में उनके दो फ्लैट भी हैं। उनके दाम करीब एक करोड़ 36 लाख रुपये हैं। चल व अचल संपत्ति मिलाकर सुजीत दो करोड़ 77 लाख 44 हजार 765 रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।

chat bot
आपका साथी