काशीपुर में प्लास्टिक कारखाना में भीषण आग, अफरा तफरी

जागरण संवाददाता कोलकाता काशीपुर इलाके में देर रात एक प्लास्टिक कारखाना में भीषण आग

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Aug 2019 08:48 PM (IST) Updated:Mon, 26 Aug 2019 07:03 AM (IST)
काशीपुर में प्लास्टिक कारखाना में भीषण आग, अफरा तफरी
काशीपुर में प्लास्टिक कारखाना में भीषण आग, अफरा तफरी

जागरण संवाददाता, कोलकाता : काशीपुर इलाके में देर रात एक प्लास्टिक कारखाना में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। आबादी के बीच अग्निकांड की घटना से लोगों में दहशत पैदा हो गई। दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। उधर, महानगर के पार्क स्ट्रीट में राष्ट्रीयकृत बैंक की बंद शाखा के अंदर फायर अलार्म बजने से अफरा तफरी मच गई। बैंक प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाने की वजह से दमकल कर्मी बैंक के बाहर ही खड़े रहे। सूत्रों के अनुसार गत शनिवार देर रात काशीपुर रोड स्थित एक प्लास्टिक कारखाना से अचानक काले धुएं के साथ आग की लपटें निकलने लगी। कारखाना के इर्द गिर्द आबादी होने से लोगों में दहशत पैदा हो गई। प्लास्टिक सामान में आग पकड़ लेने से देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों ने अंदर फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद आग बुझाने का प्रयास शुरू करने के साथ ही पुलिस को भी सूचना दे दी। मौके पर पुलिस के साथ ही दमकल की 10 गाड़ियां पहुंच गई। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। प्राथमिक जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। पता चला कि कारखाना में अग्निशमन की पुख्ता व्यवस्था नहीं थी। घटना की जांच शुरू कर दी गई है। उधर, रविवार सुबह पार्क स्ट्रीट में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में अचानक फायर अलार्म बज उठा। सूचना पर पुलिस के साथ ही दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंच गई। लेकिन बैंक बंद होने की वजह से फायर कर्मी अंदर प्रवेश नहीं कर पाए। बैंक प्रबंधन से संपर्क नहीं हो पाने के कारण घंटेभर तक फायर कर्मियों को बाहर की प्रतीक्षा करनी पड़ी। फायर अलार्म किस वजह से बजा था इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी