मजे के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बम विस्फोट की झूठी धमकी देना पड़ा महंगा, कॉल करने वाला गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के पुलिस नियंत्रण कक्ष में कथित रूप से फर्जी कॉल करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:06 PM (IST)
मजे के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बम विस्फोट की झूठी धमकी देना पड़ा महंगा, कॉल करने वाला गिरफ्तार
मजे के लिए पुलिस कंट्रोल रूम में बम विस्फोट की झूठी धमकी देना पड़ा महंगा, कॉल करने वाला गिरफ्तार

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के एक व्यक्ति को कोलकाता पुलिस मुख्यालय लाल बाजार के पुलिस नियंत्रण कक्ष में कथित रूप से फर्जी कॉल करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण 24 परगना जिला निवासी अर्कप्रभ गांगुली को डायल 100 पर फोन करके बम विस्फोट करने की धमकी देने के आरोप में बुधवार की रात को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी संबंधित अधिकारियों को सचेत किया गया और जरुरी जांच शुरू की गई, खास तौर से संवेदनशील इलाकों में। साथ ही हमने कॉल करने वाले का भी पता लगाया गया। पता चला कि आरोपी ने सिर्फ मजे लेने के लिए फर्जी कॉल किया था। अधिकारी ने बताया कि गांगुली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसने बताया कि वह फ्रीलांस फोटाग्राफर है। उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, न्यायाधीश ने उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

chat bot
आपका साथी