Coronavirus: बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे चुनावी अभियान से बढ़े कोरोना के मामले: विशेषज्ञ

Coronavirus एसएसकेएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ (मनोचिकित्सक) डॉ प्रदीप साहा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि लंबी चुनावी प्रक्रिया ग्रामीण बंगाल में महामारी के मामलों में वृद्धि की वजह बनी है। कारण कुछ और नहीं सिर्फ राजनीतिक और राजनीतिक है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 08:12 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 08:12 PM (IST)
Coronavirus: बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे चुनावी अभियान से बढ़े कोरोना के मामले: विशेषज्ञ
बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे चुनावी अभियान से बढ़े कोरोना के मामले: विशेषज्ञ। फाइल फोटो

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। विशेषज्ञों का मानना है कि लंबा चुनाव अभियान बंगाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि की वजह बना है और इस साल 26 फरवरी को विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से  शनिवार तक कोलकाता को छोड़कर दूसरे जिलों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 48 गुना अधिक तक की वृद्धि हुई है। अधिकतर चिकित्सा पेशेवरों का कहना है कि चुनाव रैलियों में भारी भीड़ के चलते महामारी के मामलों में वृद्धि हुई है। निर्वाचन आयोग ने 26 फरवरी को जब चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी तो उस समय बंगाल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 3,343 थी, जो शनिवार तक के आंकड़ों के अनुसार अब लगभग 40 गुना अधिक 1.32 लाख हो गई है। हालांकि, कोलकाता को छोड़कर दूसरे जिलों में वायरस का प्रसार काफी तेजी से हुआ है जहां 26 फरवरी को उपचाराधीन मरीजों की संख्या केवल 2,183 थी जो 15 मई तक 48 गुना बढ़कर 1.06 लाख हो गई।

एसएसकेएम हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सा विशेषज्ञ (मनोचिकित्सक) डॉ प्रदीप साहा ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि लंबी चुनावी प्रक्रिया ग्रामीण बंगाल में महामारी के मामलों में वृद्धि की वजह बनी है। कारण कुछ और नहीं, सिर्फ राजनीतिक और राजनीतिक है।’ राज्य में विधानसभा चुनाव आठ चरणों में 27 मार्च से 29 अप्रैल तक हुआ था। आठ चरणों में ‘अवैज्ञानिक’ तरीके से चुनाव कराना महामारी के मामलों में वृद्धि का कारण है।

गौरतलब है कि राज्य में शनिवार को कोविड-19 से रिकॉर्ड 144 लोगों की मौत हुई है। एक दिन में राज्य में कोरोना से यह सर्वाधिक मौतें हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 13 हजार को पार कर 13,137 हो गई है। दूसरी तरफ, लगातार चार दिनों तक राज्य में कोविड-19 के रिकॉर्ड 20,000 से ज्यादा नए मामले आए के बाद पिछले 24 घंटे के दौरान इसमें कुछ कमी दर्ज की गई है। शनिवार को 19,511 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 11,14,313 हो गई है। इनमें 9,69,228 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं। गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 20,846 नए मामले आए थे और 136 लोगों की मौत हुई थी।

chat bot
आपका साथी