आठ स्पेशल ट्रेनें अब हावड़ा के बजाय शालीमार स्टेशन से खुलेंगी, यात्रियों के दबाव के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने उठाया यह कदम

आठ स्पेशल ट्रेनें अब हावड़ा स्टेशन के बजाय शालीमार स्टेशन से खुलेंगी। हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हावड़ा-एलटीटी स्पेशल चार नवंबर को शालीमार से छूटेगी

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 08:37 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 11:24 PM (IST)
आठ स्पेशल ट्रेनें अब हावड़ा के बजाय शालीमार स्टेशन से खुलेंगी, यात्रियों के दबाव के चलते दक्षिण पूर्व रेलवे ने उठाया यह कदम
हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह कदम उठाया

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : आठ स्पेशल ट्रेनें अब हावड़ा स्टेशन के बजाय शालीमार स्टेशन से खुलेंगी। हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों के बढ़ते दबाव को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने यह कदम उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हावड़ा-एलटीटी स्पेशल चार नवंबर को शालीमार से छूटेगी वहीं एलटीटी-हावड़ा स्पेशल दो नवंबर को एलटीटी से छूटकर शालीमार स्टेशन तक आएगी। हावड़ा-पोरबंदर स्पेशल 15 जनवरी को शालीमार से छूटेगी।

पोरबंदर-हावड़ा स्पेशल 13 जनवरी को पोरबंदर से रवाना होगी और शालीमार तक आएगी। हावड़ा-उखा स्पेशल 18 जनवरी को शालीमार से खुलेगी। उखा- हावड़ा स्पेशल 16 जनवरी को उखा से शालीमार तक चलेगी। हावड़ा-हैदराबाद स्पेशल दो जनवरी को शालीमार से छूटेगी और चार जनवरी को हैदराबाद- हावड़ा स्पेशल शालीमार तक आएगी। हावड़ा-चेन्नई स्पेशल 14 जनवरी को शालीमार से छूटेगी और चेन्नई- हावड़ा स्पेशल 15 जनवरी को चेन्नई से शालीमार तक आएगी।

हावड़ा-पुरी स्पेशल 14 जनवरी को शालीमार से छूटेगी और 15 जनवरी को पुरी- हावड़ा स्पेशल शालीमार तक आएगी हावड़ा-वास्कोडिगामा स्पेशल एक जनवरी को शालीमार से छूटेगी और वास्कोडिगामा- हावड़ा स्पेशल चार जनवरी को वास्कोडिगामा से छूटकर शालीमार तक आएगी। एक अन्य हावड़ा-पुरी स्पेशल 15 जनवरी को शालीमार से छूटेगी व पुरी-हावड़ा स्पेशल 14 जनवरी को पुरी से छूटकर शालीमार तक आएगी।

chat bot
आपका साथी