West Bengal: ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम की पुत्री को ईडी ने भेजा नोटिस

मंत्री की पुत्री प्रियदर्शनी को बैंक खातों में विसंगति के मामले में पूछताछ के लिए भेजा गया नोटिस मंत्री की पुत्री के पति यासीस हैदर ने अनेक बार विदेश यात्राएं की है और इसी दौरान विदेशों में पैसा भेजा गया है।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Mon, 22 Feb 2021 12:11 PM (IST) Updated:Mon, 22 Feb 2021 03:35 PM (IST)
West Bengal: ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम की पुत्री को ईडी ने भेजा नोटिस
ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। अवैध कोयला खनन व तस्करी मामले की जांच में जुटी सीबीआइ की ओर से रविवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सांसद भतीजे व युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजिरा बनर्जी तथा उनकी साली मेनका गंभीर को नोटिस दिए जाने के बाद सोमवार को बैंक खातों में विसंगति के मामले में पूछताछ के लिए ममता बनर्जी सरकार के मंत्री फिरहाद हकीम की पुत्री प्रियदर्शिनी के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोटिस भेजा है।  

ईडी के सूत्रों ने बताया कि प्रियदर्शिनी को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया है। उनके बैंक खातों में विसंगतियां पाए जाने के बाद इस हफ्ते उन्हें जांचकर्ताओं के सामने उपस्थित होने के लिए कहा गया है। ईडी सूत्रों का कहना है कि प्रियदर्शनी के पति यासीस हैदर ने अनेक बार विदेश यात्राएं की है और इसी दौरान विदेशों में पैसा भेजा गया है। यासीस हैदर की विदेश यात्रा से एक विदेशी अभिनेत्री का भी नाम जुड़ा है। इसके अलावा किसके माध्यम से तथा कैसे विदेश पैसे भेजे गए, ईडी अधिकारी इसकी भी जांच में जुटे हैं।

इससे पहले कोयला चोरी मामले में ममता बनर्जी की बहू और सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को सीबीआइ ने नोटिस भेजकर जांच में शामिल होने के लिए कहा है। इस घटनाक्रम से  बंगाल में सियासी माहौल गर्म हो गया है।

तृणमूल कांग्रेस ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया, तो दूसरी तरफ भाजपा ने मामले का राजनीतिकरण नहीं करने की बात कही। टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा कि सीबीआइ ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस तामील किया है। हमें देश के कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, यदि वे सोचते हैं कि वे हमें डराने के लिए इन हथकंडों का इस्तेमाल कर सकते हैं तो वे गलत हैं। हम वे लोग नहीं हैं, जो झुक जाएं। सीबीआइ ने भी तृणमूल कांग्रेस पर हमला बोला है। भगवा पार्टी ने आरोप लगाया कि टीएमसी मामले का राजनीतिकरण कर रही है। कानून अपना काम करेगा।

chat bot
आपका साथी