कोरोना काल में खराब संरक्षण के चलते पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद

पूर्व रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है उसमें दो ट्रेनें रोजाना चल रही थीं और दो ट्रेनें सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन चलती थीं। बाकी चार ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन और एक ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलती थीं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 06:43 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 06:43 PM (IST)
कोरोना काल में खराब संरक्षण के चलते पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों को किया रद
कोरोना की तबाही के बीच खराब संरक्षण व रखरखाव की वजह से किया गया ऐलान।

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : कोरोना की तबाही के बीच पूर्व रेलवे ने खराब संरक्षण व रखरखाव की वजह से मंगलवार को 10 विशेष ट्रेनों को अगले आदेश तक रद करने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि बंगाल में इस समय कोविड की वजह से सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। साथ ही राज्य सरकार ने गाइडलाइंस जारी कर रखी है कि कोविड निगेटिव रिपोर्ट वालों को ही प्रदेश में एंट्री की इजाजत है। इन सब वजहों से कई ट्रेनें खाली भी चल रही थीं। लेकिन, पूर्व रेलवे ने इस बार खराब संरक्षण का हवाला देकर ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है। इन 10 ट्रेनों का परिचालन 19 मई और उसके बाद की तारीखों के लिए रोका गया है। पूर्व रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद करने का ऐलान किया है, उसमें दो ट्रेनें रोजाना चल रही थीं और दो ट्रेनें सप्ताह में सिर्फ दो ही दिन चलती थीं। बाकी चार ट्रेनें सप्ताह में तीन दिन और एक ट्रेन सप्ताह के छह दिन चलती थीं।

रद हुई ट्रेनों की सूची-

ट्रेन नंबर 02343: सियालदह- न्यू जलपाईगुड़ी स्पेशल (डेली) 20 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 02344: न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल (डेली) 21 मई से रद की गई है।

ट्रेन नंबर 02201: सियालदह- पुरी स्पेशल (सोमवार,बुधवार, शुक्रवार) 19 मई यानी बुधवार से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 02202: पुरी- सियालदह स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) 20 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 02261: कोलकाता-हल्दीबाड़ी स्पेशल (मंगलवार, गुरुवार, शनिवार) 20 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 02262: हल्दीबाड़ी-कोलकाता स्पेशल (बुधवार, शुक्रवार, रविवार) 21 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 03181: कोलकाता-सिलघाट स्पेशल (सोमवार) 24 मई से नहीं चलेगी।

ट्रेन नंबर 03182: सिलघाट-कोलकाता स्पेशल (मंगलवार) 25 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 03063: हावड़ा- बालुरघाट स्पेशल (रविवार को छोड़कर सभी दिन) 19 मई से रद रहेगी।

ट्रेन नंबर 03064: बालुरघाट-हावड़ा स्पेशल (रविवार को छोड़कर सभी दिन) 19 मई से रद रहेगी।

chat bot
आपका साथी