Durga Puja 2020 : कोरोना काल व बदलते मौसम के बीच दुर्गापूजा कमेटियों में आपस में वर्चुअल क्राउड पुलर बनने की होड़

Durga Puja 2020 ऑनलाइन प्रतिस्पर्धा दुर्गापूजा कमेटियां एक दूसरे से आगे निकलने की होड़़ में इस साल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की जुगत में। कोरोना काल में भी अपनी पूजा का क्रेज बरकरार रखने की कर रहीं कोशिश।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:24 PM (IST)
Durga Puja 2020 : कोरोना काल व बदलते मौसम के बीच दुर्गापूजा कमेटियों में आपस में वर्चुअल क्राउड पुलर बनने की होड़
प्रतिमा व पंडाल की तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

विशाल श्रेष्ठ, कोलकाता : कोरोना महामारी और इसे लेकर कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश की वजह से तमाम दुर्गापूजा पंडाल सूने नजर आ रहे हैं। मौसम का बदला मिजाज भी असर डाल रहा है लेकिन इन सबके बावजूद दुर्गापूजा कमेटियों में क्राउड पुलर बनने की होड़ कम नहीं हुई है। उन्होंने बस माध्यम बदला है। दुर्गापूजा कमेटियां इस साल ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थियों को आकर्षित करने का प्रयास

इनमें संतोष मित्र स्क्वायर, मोहम्मद अली पार्क, एकडालिया एवरग्रीन, बादामतल्ला आषाढ़ संघ, सुरुचि संघ, जोधपुर पार्क सार्वजनीन, संतोषपुर लेक पल्ली समेत सभी बड़े पूजा आयोजक शामिल हैं। वे ऑनलाइन ज्यादा से ज्यादा दर्शनार्थियों को अपनी प्रतिमा व पंडाल की तरफ आकर्षित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पूजा अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण हो रहा

दुर्गापूजा कमेटियां इस बाबत फेसबुक लाइव आ रही हैं। उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल भी खोला है, जिसमें उनके तमाम पूजा अनुष्ठानों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ऐसे सैकड़ों लिंक शेयर किए जा रहे है, जिनके जरिए विभिन्न पूजा पंडालों और दुर्गा प्रतिमाओं के लाइव दर्शन हो सकते हैं।

कोरोना काल के बावजूूूद  दर्शनार्थियों का क्रेेेज कम न रहे 

पूजा आयोजकों का कहना है कि हर साल उनके पंडाल व प्रतिमा को लेकर दर्शनार्थियों में जिस तरह का क्रेज रहता है, वे उसे कोरोना के कारण इस साल कम नहीं होने देना चाहते क्योंकि कोरोना भी हमेशा नहीं रहेगा। अगले साल अगर हालात सही रहे तो उनके पूजा पंडाल में पहले जैसी ही भीड़ हो, यह सुनिश्चित करने के लिए ही वर्चुअल क्राउड पुलर बनने का प्रयास किया जा रहा है। 

पंडाल और प्रतिमा के ऑनलाइन दर्शन किए जा सकते हैं

संतोषपुर लेक पल्ली के सचिव सोमनाथ दास ने कहा-'जो लोग घर पर बैठकर पूजा देखना चाहते हैं, वे हमारे पंडाल व प्रतिमा के ऑनलाइन दर्शन कर सकते हैं।' संतोष मित्र स्क्वायर के सचिव सजल घोष ने कहा-'लाखों लोग संकरी गलियों से होते हुए हमारे पूजा पंडाल में आते हैं।

सभी अनुष्ठान को विशाल स्क्रीन पर लाइव देख सकते हैं

इस साल कोरोना के कारण यह संभव नहीं है। लोग हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर पंडाल व प्रतिमा के दर्शन कर सकते हैं।' जोधपुर पार्क सार्वजनीन की पूजा कमेटी के पदाधिकारी सुमंत्र राय ने कहा-'हमारे पूजा संबंधी सभी अनुष्ठान को विशाल स्क्रीन पर लाइव देखा जा सकता है।'

chat bot
आपका साथी