Kolkata Durga puja 2021: दोहरी जिम्मेदारी- सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाओं ने बढ़ाई पुलिस की चिंता

इन प्रतिमाओं पर 24 घंटे कडी़ नजर रखनी पड़ रही पूजा पंडालों में निजी सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है महानगर के 11 पूजा पंडालों में सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं। इन प्रतिमाओं पर भी 24 घंटे नजर रखनी पड़ रही है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 02:25 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 03:21 PM (IST)
Kolkata Durga puja 2021: दोहरी जिम्मेदारी- सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाओं ने बढ़ाई पुलिस की चिंता
सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाओं ने बढ़ाई पुलिस की चिंता

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाओं ने कोलकाता पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। कोलकाता पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक महानगर के 11 पूजा पंडालों में सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं। कोरोना काल में एक तरफ जहां पुलिस को पूजा पंडालों में उमड़ रही भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है, वहीं इन प्रतिमाओं पर भी 24 घंटे नजर रखनी पड़ रही है। जिन पूजा पंडालों में ये दुर्गा प्रतिमाएं विराजमान हैं, उनमें संतोष मित्र स्क्वायर, अहिरीटोला सार्वजनीन, मैडाक्स स्क्वायर, बादामतल्ला आषाढ़ संघ, तालतल्ला सार्वजनीन, तालतल्ला सार्वजनीन शारदीया पूजा कमेटी, न्यू गरिया को-आपरेटिव दुर्गोत्सव, 23 पल्ली, एकडालियि एवरग्रीन, बेनियापुकुर सार्वजनीन दुर्गोत्स़ इत्यादि शामिल हैं।

पुलिसकर्मियों के अलावा इन पूजा पंडालों में निजी सुरक्षाकर्मियों की भी तैनाती की गई है। जब तक प्रतिमाओं का विसर्जन नहीं हो जाता, तब तक वे वहां सुरक्षा ड्यूटी में रहेंगे। इनमें से कुछ पूजा आयोजकों की तरफ से क्लोज सर्किट टीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि कोलकाता के पूजा पंडालों में जिस तरह से दर्शनार्थियों की भीड़ बढ़ती जा रही है, उसे संभालने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं उसपर सोने के गहनों से लदीं दुर्गा प्रतिमाओं की सुरक्षा दोहरी जिम्मेदारी की तरह है। ज्यादातर पंडालों में यह जिम्मेदारी दो सशस्त्र पुलिसकर्मियों को सौंपी गई है। कहीं-कहीं अलग से एक एएसआइ को भी इस काम में लगाया गया है। 

chat bot
आपका साथी