पूर्वा हादसे के बाद दो ट्रेनें रद, पांच ट्रेनों के मार्ग बदले

उत्तर-मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन में रूमा स्टेशन से गुजरते वक्त शुक्रवार रात 12.50 बजे 12303 अप हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि पांच ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 02:00 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 06:37 AM (IST)
पूर्वा हादसे के बाद दो ट्रेनें रद, पांच ट्रेनों के मार्ग बदले
पूर्वा हादसे के बाद दो ट्रेनें रद, पांच ट्रेनों के मार्ग बदले

जागरण संवाददाता, कोलकाता : उत्तर-मध्य रेलवे के इलाहाबाद-कानपुर सेक्शन में रूमा स्टेशन से गुजरते वक्त शुक्रवार रात 12.50 बजे 12303 अप हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद पूर्व रेलवे प्रशासन ने दो ट्रेनों को रद कर दिया है जबकि पांच ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। हादसे में घायलों की जानकारी के लिए हावड़ा रेल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। जारी विज्ञप्ति के अनुसार दुर्घटना की वजह से ट्रैक ब्लाक हो जाने के कारण शुक्रवार को रवाना हुई 12307 अप हावड़ा-जोधपुरएक्सप्रेस, 12987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस तथा 12496 अप कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस को अपने निर्धारित मार्ग की जगह वाया इलाहाबाद छियोकी, मानिकपुर, झांसी, आगरा कैंट चलाया गया। इसके अलावा 12311 अप हावड़ा-कालका मेल और 12323 अप हावड़ा-आनंद विहार एक्सप्रेस को वाया पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ और कानपुर होकर चलाया गया जबकि शनिवार रात 10.55 बजे रवाना होने वाली 12987 अप सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस और 12304 डाउन पूर्वा एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। इसके अलावा 13007 अप हावड़ा-श्रीगंगानगर तूफान एक्सप्रेस की सेवा पंडित दीनदयाल नगर जंक्शन में समाप्त कर वहीं से डाउन ट्रेन को चलाया गया। इसी तरह 13008 डाउन एक्सप्रेस की सेवा आगरा कैंट में समाप्त कर दी गई। उधर हावड़ा रेल प्रशासन ने पूर्वा हादसे में घायल हुए यात्रियों की जानकारी के लिए हेल्प लाइन नंबर 26402241, 42,43 तथा 26413660 जारी किए हैं।

----------------

दून एक्सप्रेस समेत 2 ट्रेनें रिशेड्यूल

लिंक ट्रेनों के देरी से चलने पर पूर्व रेलवे प्रशासन ने शनिवार रात 11.55 बजे रवाना होने वाली 12331 अप हावड़ा-जम्मू तवी एक्सप्रेस को रविवार प्रात: 6.20 बजे तथा रात 8.25 बजे रवाना होने वाली 13009 अप हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस को उसी रात 10.50 बजे चलाने की घोषणा की है।

chat bot
आपका साथी