संदिग्ध परिस्थिति में नौकरानी का शव बरामद

-दिवंगत अभिनेत्री संध्यारानी चंट्टोपाध्याय के घर काम करती थी -सिर के पिछले हिस्से में मिले चोट के

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 02:59 AM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 02:59 AM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में नौकरानी का शव बरामद
संदिग्ध परिस्थिति में नौकरानी का शव बरामद

-दिवंगत अभिनेत्री संध्यारानी चंट्टोपाध्याय के घर काम करती थी

-सिर के पिछले हिस्से में मिले चोट के निशान

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में अभिनेत्री के घर में नौकरानी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। दक्षिण कोलकाता के फार्न रोड स्थित घर से उसका जला हुआ शव बरामद हुआ है। उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले हैं। मृतका का नाम बासंती गायन है। वह दक्षिण 24 परगना जिले की निवासी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। नौकरानी ने खुदकशी की है या उसकी हत्या की गई है इसकी जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, नब्बे की दशक की अभिनेत्री संध्यारानी चंट्टोपाध्याय के घर से मंगलवार रात संदिग्ध हालत में बासंती का शव मिला। अंतिम समय में बासंती ही संध्यारानी की देखभाल करती थी। अभिनेत्री की मौत के बाद भी परिवार के बासंती वहां काम करती रही। बहुत दिनों से काम करने की वजह से वह घर के लोगों की विश्वासपात्र थी। मंगलवार को घर पर वह अकेली थी। अभिनेत्री के पुत्र आशीष चंट्टोपाध्याय किसी काम से बाहर गए थे। रात को जब वे घर लौटे तो उन्होंने दरवाजे पर दस्तक दी पर अंदर से कोई आवाज नहीं आई। उन्हें लगा कि शायद बासंती की तबीयत ठीक नहीं है। उन्होंने दूसरी चाबी से घर का दरवाजा खोला तो वहां का मंजर देखकर सन्न रह गए। बासंती अचेत अवस्था में फर्श पड़ी हुई थी। उसका शरीर पूरी तरह से जला हुआ था। आनन-फानन में आशीष ने बासंती को चितरंजन मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची गरियाहाट थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बासंती के सिर के पिछले हिस्से में चोट के निशान मिले है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर आशीष का कहना है कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था और वह घर में अकेली थी। इस आधार पर पुलिस आशंका जता रही है कि यह हत्या नहीं बल्कि खुदकशी का मामला है। वहीं, सोचने वाली बात यह भी है कि उसने किस कारण खुदकशी की। पुलिस हत्या व खुदकशी दोनों दृष्टि से मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी