बंगाल में कोरोना के बीच तेज हुआ डेंगू का डंक, 500 बीमार, पिछले दस माह में 2600 लोग हुए हैं पीड़ित, 15 लोगों की गई जान

बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के नए मामले बढ़े हुए हैं। इस बीच डेंगू भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में डेंगू करीब 500 मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक डेंगू से 15 जानें जा चुकी है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:44 PM (IST)
बंगाल में कोरोना के बीच तेज हुआ डेंगू का डंक, 500 बीमार, पिछले दस माह में 2600 लोग हुए हैं पीड़ित, 15 लोगों की गई जान
पिछले दस माह में 2600 लोग डेंगू से हुए हैं पीड़ित

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः बंगाल में दुर्गा पूजा के बाद कोरोना के नए मामले बढ़े हुए हैं। इस बीच डेंगू भी कहर ढाना शुरू कर दिया है। पिछले एक सप्ताह में प्रदेश में डेंगू करीब 500 मामले सामने आए हैं। इस साल अब तक डेंगू से 15 जानें जा चुकी है। अगर पिछले दस माह में करीब 2600 लोग डेंगू से पीड़ित हुए हैं। वहीं बुधवार को कोरोना के 976 नए मामले सामने आए और 15 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू के मामले में उत्तर 24 परगना सबसे ऊपर है। राज्य में पीड़ितों की संख्या अभी भी 500 है और 15 लोगों की मौत हो चुकी है।

आंकड़ों से साफ है कि डेंगू चिंता का विषय बन गया है। एक सप्ताह पहले 20-26 अक्टूबर के बीच डेंगू के मामलों की संख्या करीब 200 थी। अब डेंगू पीड़ितों की 500 हो गई है। यानी दोगुने से भी ज्यादा हो गई है।

कोरोना के लगातार बढ़ रहे हैं मामले  

बुधवार को पिछले 24 घंटों में राज्य में 15 मौतें दर्ज होने के बाद कोविड-19 की मौत का आंकड़ा बढ़कर 19,096 हो गया। बंगाल ने मंगलवार से अब तक 837 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं, जिससे डिस्चार्ज दर 98.30 फीसद हो गई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रण से 15,61,973 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 7,973 है। 43,222 नमूनों की जांच की गई।

chat bot
आपका साथी