बंगाल पुलिस में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन, हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां

बंगाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अविलंब नियुक्ति की मांग को लेकर दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भबानी भवन के बाहर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने धरना द‍िया। इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Jul 2021 06:22 PM (IST) Updated:Mon, 19 Jul 2021 06:22 PM (IST)
बंगाल पुलिस में नियुक्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन, हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भांजी लाठियां
कम से कम 30 प्रदर्शनकारी लिए गए हिरासत में

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल पुलिस में कांस्टेबल के पद पर अविलंब नियुक्ति की मांग को लेकर दक्षिण कोलकाता के अलीपुर इलाके में स्थित पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भबानी भवन के बाहर बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने धरना द‍िया। इस दौरान सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कम से कम 30 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया गया है

जबकि बाकी प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है क्योंकि प्रदर्शन की वजह से बेलवेडियर रोड पर जाम लग रहा था। उपायुक्त (दक्षिण) आकाश मघारिया सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को उनकी मांगों पर गौर करने और मामले को संबंधित अधिकारियों को भेजने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों के पांच प्रतिनिधि भवानी भवन के अंदर गए, जहां वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा।

उक्त अधिकारी ने आगे कहा-'वे पुलिस से लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे, जो हम नहीं दे सकते हैं। हमने उनसे प्रदर्शन खत्म करने का अनुरोध किया लेकिन वे नहीं माने इसलिए हमें सड़क के इस हिस्से को खाली करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।'

खड़गपुर से आए अतनु पाल ने कहा-'हम जानते हैं कि पुलिस में कई नौकरियां हैं। हम चाहते हैं कि हमारी तत्काल नियुक्ति की जाए। हम मुख्यमंत्री से अपील करते हैं कि वे इस मामले को देखें।'

chat bot
आपका साथी