Boost Up Government : कोविड-19 स्वच्छता नियमों का पालन करने वाली सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत करेगी सरकार

Boost Up Government पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये शारद सम्मान का विशेष स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। इस अभिनव निर्णय से समितियों ने स्वच्छता नियमों का पालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुरस्कारों में चौथे वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोविड-19 स्वच्छता सम्मान को जोड़ा गया।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 09 Oct 2020 09:00 PM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2020 09:00 PM (IST)
Boost Up Government : कोविड-19 स्वच्छता नियमों का पालन करने वाली सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत करेगी सरकार
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पूजा समितियों को प्रोत्साहित करने के लिए बिश्व बंगला शारद सम्मान शुरू किया है।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : इस बार बंगाल सरकार  कोविड-19 स्वच्छता नियमों का पालन करने वाली सर्वश्रेष्ठ दुर्गा पूजा समितियों को पुरस्कृत करेगी।पुरस्कार राशि 20 हजार रुपये है। शारद सम्मान का विशेष स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा। राज्य के इस अभिनव निर्णय से सभी पूजा समितियों ने स्वच्छता नियमों का पालन करने की तैयारी शुरू कर दी है। राज्य में सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिश्व बंगला शारद सम्मान शुरू किया है, जिसका मुख्य उद्देश्य दुर्गापूजा समितियों को प्रोत्साहित करना है। अब तक पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ पूजा, सर्वश्रेष्ठ मंडप और जिले की सबसे अच्छी मूर्ति ये तीन श्रेणियां रहती थी। 

चौथे वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोविड -19 स्वच्छता श्रेणी जोड़ी गई

इस बार उनके साथ सर्वश्रेष्ठ चौथे वर्ग में सर्वश्रेष्ठ कोविड -19 स्वच्छता श्रेणी जोड़ी गई है। यह गाइडलाइन राज्य से हर जिले में भेजी गई है। प्रशासन के सूत्रों के अनुसार प्रत्येक जिले की तीन सर्वश्रेष्ठ समितियों को सर्वश्रेष्ठ कोविड -19 स्वच्छता नियमों से सम्मानित किया जाएगा। उन तीन समितियों को 20 हजार रुपये दिए जाएंगे। 

जिले की तीन पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा

प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, कोरोना संक्रमण अभी भी चल रहा है। इसलिए स्वच्छता को लेकर प्रत्येक पूजा समिति में विशेष व्यवस्था की जानी है। आगंतुकों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है। ताकि सभी मास्क के साथ मंडप में प्रवेश करें। सर्वश्रेष्ठ कोविड -19 स्वच्छता के सम्मान में सभी हाइजीनिक मुद्दों को देखा जाएगा। इसे बढ़ावा देने और बढ़ावा देने वाली जिले की तीन पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी