Coronavirus Update: बंगाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के आठ हजार से ज्यादा नए मामले आए, 38 की मौत

बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8426 नए मामले सामने आए जबकि 38 लोगों की मौत भी हुई है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 09:50 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 09:50 PM (IST)
Coronavirus Update: बंगाल में लगातार दूसरे दिन कोरोना के आठ हजार से ज्यादा नए मामले आए, 38 की मौत
राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले छह लाख 68 हजार 353 हो गए हैं

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को राज्य में लगातार दूसरे दिन आठ हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, बंगाल में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 8426 नए मामले सामने आए जबकि 38 लोगों की मौत भी हुई है। गौरतलब है कि एक दिन पहले रविवार को भी राज्य में रिकार्ड 8419 नए मामले आए थे। इधर, कोरोना से 4608 लोग ठीक भी हुए हैं। 

राज्य में अब संक्रमण के कुल मामले छह लाख 68 हजार 353 हो गए हैं। इनमें से छह लाख 4 हजार 329 लोग ठीक हो चुके हैं और 10,606 लोगों की अबतक मौत हुई है। राज्य में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 53,418 हो गई है। इधर, पिछले 24 घंटे में 42,118 सैंपल टेस्ट किए गए हैं। वहीं अब तक कुल जांच की संख्या 98,50,278 हो गई है।

chat bot
आपका साथी