Coronavirus update: बंगाल में संक्रमण के 4511 नए मामले, 14 की मौत, जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए

बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4511 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 619407 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसी अवधि में कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 10:22 PM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 10:22 PM (IST)
Coronavirus update: बंगाल में संक्रमण के 4511 नए मामले, 14 की मौत, जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए
बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 4511 नए मामले

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 4511 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 6,19,407 तक पहुंच गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इसी अवधि में कोविड-19 के 14 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों संख्या बढक़र 10,414 हो गई। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1947 लोग संक्रमणमुक्त हुए, जिसके साथ ही अब तक 5,82,462 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बंगाल में फिलहाल 26,531 मरीज उपचाराधीन हैं। सोमवार को कोविड-19 के 37,116 नमूनों की जांच की गई। अब तक कुल 95,47,164 नमूनों की जांच की गई। पॉजिटिव मामलों का अनुपात 6.49 फीसद है।

जरूरी दिशानिर्देश जारी किए गए

-राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने निजी अस्पतालों को पिछले साल की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। आबादी वाले क्षेत्रों में अवांछित भीड़ पर रोक लगाई जाएगी। अस्पतालों में पर्याप्त ऑक्सीजन भंडारण के लिए निर्देश दिए गए हैं। एंबुलेंस और वेंटिलेशन का पर्याप्त व्यवस्था रखने को कहा गया है। कोरोना जागरूकता पर अधिक जोर देने को कहा गया है। सेफ होम की संख्या तुरंत बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। चुनाव प्रचार की अनुमति के लिए जिला प्रशासन को राजनीतिक दलों को नियंत्रित करने का निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी