West bengal में स्वास्थ्य विभाग के कोविड कंट्रोल रूम तक पहुंचा कोरोना, 14 कर्मी संक्रमित

बंगाल में स्वास्थ्य विभाग का कोविड कंट्रोल रूम भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। कोलकाता के साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन में खोले गए कोविड कंट्रोल रूम के 14 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:14 PM (IST)
West bengal में स्वास्थ्य विभाग के कोविड कंट्रोल रूम तक पहुंचा कोरोना, 14 कर्मी संक्रमित
West bengal में स्वास्थ्य विभाग के कोविड कंट्रोल रूम तक पहुंचा कोरोना, 14 कर्मी संक्रमित

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में स्वास्थ्य विभाग का कोविड कंट्रोल रूम भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। कोलकाता के साल्टलेक स्थित स्वास्थ्य भवन में खोले गए कोविड कंट्रोल रूम के 14 कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद पूरे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, कोरोना की स्थिति पर नजर रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दो सेल खोला है। सेल वन व सेल टू। सेल वन में 13 स्वास्थ्यकर्मी एवं सेल टू में एक चिकित्सक संक्रमित हुए हैं।

बताया जाता है कि सेल वन एवं सेल टू कोलकाता सहित पूरे राज्य भर के कोरोना की स्थिति पर नजर रख रहा है। ऐसे में इन दोनों सेल के कर्मचारियों के ही संक्रमित होने से स्वास्थ्य विभाग के कामकाज पर असर पड़ा है। सूत्रों के अनुसार, संक्रमित सभी स्वास्थ्य कर्मी एसिपम्टोमैटिक हैं। यानी किसी में भी अबतक कोरोना के लक्षण नहीं देखे गए हैं। लेकिन, इन सब की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इस घटना के बाद स्वास्थ्य भवन को भी सेनिटाइज्ड किया गया है। गौरतलब है कि राज्य में मंगलवार तक कोविड-19 के करीब 24,000 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जबकि 804 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी कंटेनमेंट जोन में गुरुवार शाम 5 बजे से संपूर्ण लॉकडाउन लागू करने का भी फैसला किया है।

chat bot
आपका साथी