Corona in Bengal: बंगाल में कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले आए, 84 मरीजों की मौत

बंगाल सरकार के अनुसार राज्य में इस समय 17651 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुलेटिन के मुताबिक रविवार को 2497 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 1426710 तक पहुंच गई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.64 फीसद हो गई है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 10:12 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 10:12 AM (IST)
Corona in Bengal: बंगाल में कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले आए, 84 मरीजों की मौत
बंगाल में कोरोना वायरस के 3,984 नए मामले आए, 84 मरीजों की मौत

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल में रविवार को 3,984 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने के बाद इसके कुल मामले बढ़कर 14,61,257 हो गए। वहीं, पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी से 84 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 16,896 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। बुलेटिन के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले में कोविड-19 के सबसे अधिक 597 नये मामले सामने आये जबकि कोलकाता में 426 और रोगियों का पता चला। उत्तर 24 परगना जिले में ही सबसे अधिक 20, कोलकाता में 15 और हावड़ा में नौ मरीजों ने कोरोना से जान भी गंवायी है।

बुलेटिन के मुताबिक, रविवार को 2,497 मरीज संक्रमण से उबरे जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 14,26,710 तक पहुंच गई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 97.64 फीसद हो गई है। बंगाल सरकार के अनुसार राज्य में इस समय 17,651 मरीजों का इलाज चल रहा है। कल उपचाराधीन मरीज आज की तुलना में 1,403 कम थे। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 60,113 परीक्षण किये गये हैं । राज्य में अब तक 1.32 करोड़ से अधिक कोविड-19 जांच हो चुकी हैं।

लगातार घट रहे मामले

गौरतलब है कि बंगाल में कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में गिरावट‌ का दौर जारी है। इससे पहले शनिवार कोविड-19 के 4286 नए मामले आए थे एवं 81 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, शुक्रवार को 4883 नए मामले आए थे एवं 89 लोगों की महामारी से मौत हुई थी। उससे पहले गुरुवार, 10 जून को कोविड-19 के 5274 नए मामले आए थे एवं 87 मरीजों की मौत हुई थी। 

chat bot
आपका साथी