बंगाल में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू, पिछले 24 घंटे में 613 नए मामले, 12 की मौत

चिंताजनक -सूबे में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 1544109। कोलकाता में सबसे तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का संक्रमण। सूबे में कोरोना से अब तक 18383 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के अभी 9217 सक्रिय मामले हैं।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Aug 2021 10:07 PM (IST) Updated:Tue, 24 Aug 2021 10:50 PM (IST)
बंगाल में फिर कोरोना संक्रमण बढ़ना शुरू, पिछले 24 घंटे में 613 नए मामले, 12 की मौत
राज्य सरकार इसे लेकर सावधान है लेकिन आम लोगों को भी बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है

 राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना का संक्रमण फिर से बढ़ना शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में कोरोना के 613 नए मामले सामने आए हैं जबकि 12 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ बंगाल में कोरोना संक्रमित होने वालों की संख्या बढ़कर 15,44,109 हो गई है जबकि अब तक 15,16,509 लोग कोरोना-मुक्त हुए हैं। सूबे में कोरोना से अब तक 18,383 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के अभी 9,217 सक्रिय मामले हैं।

कोलकाता में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा

सूबे में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की वर्तमान दर 98.21 फीसद है। राहत की बात यह है कि बंगाल के 15 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है। कोलकाता में कोरोना का संक्रमण सबसे तेजी से बढ़ रहा है।

24 घंटे के दौरान 95 लोग कोरोना से हुए संक्रमित

पिछले 24 घंटे के दौरान यहां 95 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, हालांकि इस अवधि के दौरान किसी की मौत नहीं हुई है। कोलकाता से सटे उत्तर 24 परगना जिले में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 89 नए मामले सामने आए हैं, वहीं दक्षिण 24 परगना में 35 मामले देखे गए हैं।

लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे सकती

उत्तर बंगाल के पर्वतीय जिले दार्जिलिंग में 40 नए मामले सामने आए हैं। विशेषज्ञों ने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोरोना अभी गया नहीं है इसलिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है। किसी भी तरह की लापरवाही कोरोना की तीसरी लहर को दावत दे सकती है।

आम लोगों को भी बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत

गौरतलब है कि विशेषज्ञों के एक वर्ग ने सितंबर-अक्टूबर महीने में कोरोना की तीसरी लहर की आशंका जताई है। राज्य सरकार इसे लेकर सावधान है लेकिन आम लोगों को भी बेहद सतर्कता बरतने की जरूरत है।

chat bot
आपका साथी