Corona in Bengal: अब कोलकातावासी अपॉइंटमेंट लेकर करा सकेंगे कोराना का वैक्सीनेशन

कोलकाता नगर निगम ने जारी किया वाट्सएप नंबर दूसरे डोज के लिए चालू की गई है व्यवस्था। केंद्र सरकार की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है जिसे देखते हुए कोलकाता के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 08:41 AM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 08:41 AM (IST)
Corona in Bengal: अब कोलकातावासी अपॉइंटमेंट लेकर करा सकेंगे कोराना का वैक्सीनेशन
केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया गया है

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। केंद्र सरकार की तरफ से कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज को जितनी जल्दी हो सके पूरा करने का निर्देश जारी कर दिया गया है, जिसे देखते हुए कोलकाता के विभिन्न वैक्सीनेशन सेंटर में लोगों की लंबी कतारें देखने को मिल रही है। बावजूद इसके लोगों का वैक्सीनेशन किसी न किसी कारण से नहीं हो पा रहा है बल्कि लोगों को हैरानी और दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सभी को देखते हुए कोलकाता नगर निगम की तरफ से इस दूसरे डोज के लिए खास व्यवस्था की गई है जिसके तहत डोज लेने वाले लोग लंबी कतारों में खड़े ना होकर फोन से अपॉइंटमेंट लेकर वैक्सीनेशन की तारीख तय कर लेंगे।

इसके लिए निगम की तरफ से जारी किया गया है जिसमें लोगों को अपनी जानकारी देकर बताना होगा कि उन्हें दूसरा डोज कब चाहिए यह जानकारी जमा देने के साथ ही साथ कोलकाता नगर निगम की तरफ से जवाब के तौर पर बताया जाएगा, कि उन्हें कब और कहां डोज लेनी है ताकि समय पर उन्हें वैक्सीन मिल जाए।इसके लिए लोगों को 8335999000 नंबर पर नाम, पता, पहले डोज के आइडी नंबर की जानकारी देनी होगी। दक्षिण कोलकाता : साउथ सिटी स्कूल, मध्य कोलकाता : रॉक्सी सिनेमा तथा उत्तर कोलकाता : विधान शिशु उद्यान इन तीन सेंटरों में वैक्सीनेशन होगा।

बंगाल में कोरोना का कहर जारी है। राज्य में सोमवार को लगातार दूसरे दिन कोविड-19 से रिकॉर्ड 147 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले भी कोरोना से 147 लोगों की मौत हुई थी। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गई है। इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मृतकों की कुल संख्या 13,431 हो गई है। दूसरी तरफ, लगातार तीसरे दिन नए मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 19,003 नए मामले सामने आए। इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 11,52,433 हो गई है। इनमें 10,07,442 लोग इस बीमारी से ठीक भी हो चुके हैं।

गौरतलब है कि एक दिन पहले राज्य में कोविड-19 के 19,117 नए मामले आए थे। इधर, पिछले 24 घंटे में राज्य में 19,101 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं। वहीं, राज्य में उपचाराधीन लोगों (एक्टिव केस) की संख्या 1,31,560 है।बुलेटिन में बताया गया कि रविवार से बंगाल में 60,016 नमूनों की जांच की गई है। इससे पहले शनिवार को 64,327 नमूनों की जांच हुई थी।

इधर, पिछले 24 घंटे के दौरान एक बार फिर उत्तर 24 परगना जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक 4,220 एवं कोलकाता में 3,899 नए मामले सामने आए हैं। इन जिलों में क्रमशः सबसे अधिक 37 एवं 37 लोगों की एक दिन में संक्रमण से जानें भी गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कलिम्पोंग जिले से सबसे कम 41 एवं अलीपुरद्वार में 50 नए मामले आए हैं। 

chat bot
आपका साथी