बंगाल में कोरोना के मामले फिर से बढ़े, कोलकाता से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा, मासिक 70 फीसद की जबर्दस्त वृद्धि

बंगाल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसके बीच ही कोलकाता से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी थामस कुक इंडिया के डेटा के अनुसार कोलकाता से बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं

By Vijay KumarEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:50 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:50 PM (IST)
बंगाल में कोरोना के मामले फिर से बढ़े, कोलकाता से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा, मासिक 70 फीसद की जबर्दस्त वृद्धि
कोलकाता से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में कोरोना के मामले फिर से बढ़ रहे हैं। इसके बीच ही कोलकाता से यात्रा करने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। इसमें मासिक लगभग 70 फीसद की जबर्दस्त वृद्धि हुई है। टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी थामस कुक इंडिया के डेटा के अनुसार कोलकाता से बड़ी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप जून, 2021 में स्थितियां सामान्य होने के बाद से यात्रा की मांग में हर महीने 70 फीसद की उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

घरेलू यात्रा में 300 फीसद और अंतरराष्ट्रीय यात्रा की मांग में 50 फीसद तक वृद्धि हुई है। यात्रा करने के लिए मालदीव, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, रूस, तुर्की और इजिप्ट टॉप डेस्टिनेशन की लिस्ट में शामिल हैं, जबकि एक्सपो 2020 दुबई के लिए भी वर्तमान में काफी मांग देखी जा रही है। बंगाल के लोग अनुभवात्मक छुट्टियों का आनंद लेते हैं। वे किसी देश या शहर के इतिहास, संस्कृति और भोजन का अनुभव करना पसंद करते हैं।

थामस कुक (इंडिया) लिमिटेड, लेजरर ट्रैवल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट रोमिल पंत ने कहा-'कोलकाता हमारे लिए सबसे अच्छा प्रदर्शन वाले बाजारों में से एक है और हमारे इंटरनेशनल और डोमेस्टिक हालीडे बिजनेस में महत्वपूर्ण योगदान देता है। इस साल हमने भारत में यात्रा करने की मांग में महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है।कोलकाता के लोगआउटडोर एडवेंचर और पहाड़ी स्थानों जैसे हिमाचल प्रदेश, लेह-लद्दाख, उत्तराखंड और उत्तर-पूर्व की यात्रा करना पसंद करते हैं।

chat bot
आपका साथी