बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी लेकिन कोलकाता में आंकड़ा बढा़, 24 घंटे के दौरान 201 नए मामले सामने आए

बंगाल में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है लेकिन कोलकाता में आंकड़ा बढा़ है जो चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं

By Vijay KumarEdited By: Publish:Sat, 20 Nov 2021 10:35 PM (IST) Updated:Sat, 20 Nov 2021 10:35 PM (IST)
बंगाल में कोरोना के मामलों में कमी लेकिन कोलकाता में आंकड़ा बढा़, 24 घंटे के दौरान 201 नए मामले सामने आए
पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 201 नए मामले सामने आए

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल में पिछले चौबीस घंटे के दौरान कोरोना के मामलों में कमी देखी गई है लेकिन कोलकाता में आंकड़ा बढा़ है, जो चिंताजनक है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 201 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस अवधि के दौरान बंगाल में संक्रमितों की संख्या घटकर 725 हुई है। कोलकाता के बाद उत्तर 24 परगना दूसरे स्थान पर है, जहां कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं। हुगली में 68, दक्षिण 24 परगना में 61 व हावड़ा में 54 नए मामले सामने आए हैं।

बंगाल में कोरोना संक्रमित की कुल संख्या बढ़कर 15,09,118 हो गई है। पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 2.01 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सूबे में कोरोना से 12 लोगों की मौत हुई है। इनमें कोलकाता, उत्तर 24 परगना व दक्षिण 24 परगना जिलों में तीन-तीन लोगों की मौत हुई है। राज्य में कोरोना से अब तक 19,376 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

chat bot
आपका साथी