आइटी और आइटीइएस क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए नीति तैयार करने पर विचार

सरकार ने 2021-22 के बजट में दोनों क्षेत्रों के लिए 183 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सरकार ने राज्य में इंटरनेट लैंडिंग स्टेशन के लिए जमीन भी मुहैया कराई है। कोलकाता के निकट न्यूटाउन में प्रस्तावित सिलिकान वैली टेक हब भविष्य का हब होगा।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:13 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:21 AM (IST)
आइटी और आइटीइएस क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए नीति तैयार करने पर विचार
बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। बंगाल के सूचना प्रौद्योगिकी व उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी ने गुरुवार को कहा कि राज्य सरकार आइटी और आइटीइएस क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति तैयार करने पर विचार कर रही है। भारत चेंबर आफ कामर्स (बीसीसीआइ) द्वारा आयोजित वेबिनार में चटर्जी ने कहा कि सरकार का ध्यान राज्य को आइटी के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाने और प्रतिभा को राज्य में वापस लाने पर है।

उन्होंने कहा-'हम बंगाल में आइटी और आइटीइएस क्षेत्रों में नवाचार को प्रोत्साहित करने के लिए एक नीति तैयार करने पर सक्रिय रूप से विचार कर रहे हैं। शुरुआत के तौर पर एक डेटा सेंटर नीति पहले ही अधिसूचित की जा चुकी है और राज्य को डेटा हैंडलिंग और स्टोरेज का केंद्र बनाने का विचार है। सरकार ने राज्य में डेटा सेंटर स्थापित करने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन देने का भी फैसला किया है।'

चटर्जी ने आगे कहा-'हम राज्य में डिलीवरी सेंटर स्थापित करने के लिए कुछ संगठनों से भी बात कर रहे हैं और यह प्रतिभाओं को पश्चिम बंगाल लौटने के लिए आकर्षित करेगा। आइटी और आइटीइएस क्षेत्र राज्य के सकल घरेलू उत्पाद में लगभग 10 प्रतिशत का योगदान करते हैं।

सरकार ने 2021-22 के बजट में दोनों क्षेत्रों के लिए 183 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। सरकार ने राज्य में इंटरनेट लैंडिंग स्टेशन के लिए जमीन भी मुहैया कराई है। कोलकाता के निकट न्यूटाउन में प्रस्तावित सिलिकान वैली टेक हब भविष्य का हब होगा। 

chat bot
आपका साथी