कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ममता बनर्जी को चिट्ठी, बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए बने अलग विभाग

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने ममता बनर्जी को पत्र लिखा है कि बंगाल के लोग पूरी दुनिया और देशभर में काम कर रहे हैं।कई बार उनको असमामान्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ता एक विशेष विभाग होना चाहिए जो बंगाल के प्रवासियों के कल्याण के काम करने के लिए समर्पित हो।

By Priti JhaEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 08:22 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 08:22 AM (IST)
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी की ममता बनर्जी को चिट्ठी, बंगाल के प्रवासी मजदूरों के लिए बने अलग विभाग
कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी, ममता बनर्जी को चिट्ठी

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राज्य के प्रवासी मजदूरों के लिए एक अलग विभाग बनाए जाने की मांग की है। इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि बंगाल के लोग पूरी दुनिया और देशभर में काम कर रहे हैं। कई बार उनको असमामान्य परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में एक विशेष विभाग राज्य में होना चाहिए जो बंगाल के प्रवासियों के कल्याण के काम करने के लिए समर्पित हो।

मुर्शिदाबाद की बहरमपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद चौधरी ने चिट्ठी में कहा है- एक समय था जब देशभर से लोग काम करने के लिए बंगाल और खासतौर से कोलकाता आते थे और यहां रोजी रोटी कमाते थे। हाल के सालों में हालात काफी ज्यादा बदल गए। आज बंगाल के लोग कमाने के लिए देश के बड़े शहरों में जा रहे हैं। हमने हाल ही में लॉकडाउन में ये देखा ही कि कैसे हमारे प्रवासी मजदूर मुंबई, गुजरात से लेेकर देश के अन्य हिस्सों से लौटे थे। इस दौरान हमारे लोगों को एजेंट ने ठगने का काम किया। साथ ही वह बंगाली लोग जो विदेशों में रहते हैं, उनको भी मारा-मारा फिरना पड़ा। ऐसे में मेरा आपसे आग्रह है कि बंगाली प्रवासी कामगार जो देश या विदेश में हैं, उनको परेशानी का सामना ना करना पड़े।

इसके लिए एक विशेष विभाग बने जो प्रवासियों के कल्याण और सहूलियत के लिए काम करे। चौधरी ने सोमवार को ही लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को भी पत्र लिखा है। हालांकि ये प्रवासी मजदूरों के मुद्दों से जुड़ा नहीं है। ये चिट्ठी अधीर रंजन ने लोकसभा उपाध्‍यक्ष पद के चुनाव करवाने के लिए लिखा है। अधीर रंजन ने अपने इस पत्र में कहा है कि लोकसभा के उपाध्यक्ष का कार्यालय जारी है और उपाध्‍यक्ष का पद दो साल से अधिक समय से खाली है।

chat bot
आपका साथी