पूर्ण लॉकडाउन के दिन 5,8,20, 21,27,28 व 31 अगस्त को कोलकाता एयरपोर्ट से बंद रहेगी विमानसेवा

बंगाल सरकार ने कोरोना के मद्देनजर अगस्त में 7 दिन होने वाले राज्यव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में सोमवार को बदलाव किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 05:44 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 05:44 PM (IST)
पूर्ण लॉकडाउन के दिन 5,8,20, 21,27,28 व 31 अगस्त को कोलकाता एयरपोर्ट से बंद रहेगी विमानसेवा
पूर्ण लॉकडाउन के दिन 5,8,20, 21,27,28 व 31 अगस्त को कोलकाता एयरपोर्ट से बंद रहेगी विमानसेवा

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल सरकार ने कोरोना के मद्देनजर अगस्त में 7 दिन होने वाले राज्यव्यापी संपूर्ण लॉकडाउन की तिथियों में सोमवार को बदलाव किया है। अब 5,8,20, 21,27,28 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दिन राज्य में विमान सेवाएं भी पूरी तरह स्थगित रहेंगी।

राज्य सरकार द्वारा तारीखों में बदलाव के बाद कोलकाता एयरपोर्ट प्रबंधन ने भी मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि लॉकडाउन की संशोधित तारीखों पर विमानों की आवाजाही पूरी तरह निलंबित रहेगी। कोलकाता एयरपोर्ट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, राज्य सरकार के 3 अगस्त के संशोधित आदेश के अनुसार 5,8,20,21,27,28 व 31 अगस्त 2020 को पूर्ण लॉकडाउन के दिन विमान सेवाएं पूरी तरह स्थगित रहेंगी।

बताते चलें कि इससे पहले राज्य सरकार ने 5,8,16,17,23,24 व 31 अगस्त को पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की थी। लेकिन कुछ तारीखों के साथ कई त्योहारों और रीति-रिवाजों के मेल खाने के चलते विभिन्न समुदायों व लोगों की अपील के बाद राज्य सरकार ने तारीखों में बदलाव की घोषणा की। बता दें कि पूर्ण लॉकडाउन के दिन राज्य में ट्रेन सेवाएं भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी।

chat bot
आपका साथी