लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण: बंगाल पर फिर चला आयोग का चाबुक, पुलिस महकमे में 7 तबादले का निर्देश

पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण चल रहा है। तीसरे चरण के लिए राज्य के 5 संसदीय सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 11:42 AM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 11:42 AM (IST)
लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण: बंगाल पर फिर चला आयोग का चाबुक, पुलिस महकमे में 7 तबादले का निर्देश
लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण: बंगाल पर फिर चला आयोग का चाबुक, पुलिस महकमे में 7 तबादले का निर्देश

कोलकाता, जागरण संवाददाता। पश्चिम बंगाल में सात चरणों में होने वाले लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण चल रहा है। तीसरे चरण के लिए राज्य के 5 संसदीय सीटों के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। इस बीच चुनाव आयोग का चाबुक एक बार फिर चला है और विभिन्न जिलों के सात पुलिस महकमे में तैनात अधिकारियों के तबादले का निर्देश चुनाव आयोग ने जारी कर दिया है।

सोमवार सुबह आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार राज्य सरकार को तत्काल प्रभाव से इन अधिकारियों  का तबादला करना होगा बजाय यह  विचार किए की इनकी जगह कौन लेगा। आयोग ने अपने निर्देश में स्पष्ट कहा है कि इन पुलिस अधिकारियों को चुनावी ड्यूटी से दूर रखना होगा।

चुनाव आयोग ने जिन अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी किया है उनमें मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना प्रभारी सैकत राॅय, इसी जिले के फरक्का थाना प्रभारी उदय शंकर घोष, शमशेर गंज पुलिस थाने के एएसआई विधान हलदर, पश्चिम वर्द्धमान जिले के बाराबोनी थाना प्रभारी  अजय मंडल,  अंडाल पुलिस स्टेशन के आइसी राजशेखर मुखर्जी,  उत्तर 24 परगना जिले के बीजपुर थाना प्रभारी कृष्णेंदु घोष, बांकुड़ा जिले के विष्णुपुर के एसडीपीओ सुकमल कांति दास का नाम शामिल है।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले ही  चुनाव आयोग ने मालदा के एसपी अर्नव घोष के तबादले का निर्देश जारी किया था और इनकी जगह अजय प्रसाद को  पद की जिम्मेदारी दी गई।  

chat bot
आपका साथी