कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसी दो नौकाओं को बचाया

भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने शुक्रवार को ओड़िशा के समुद्र में तूफान में फंसी दो नौकाओं को बचाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Sep 2018 03:59 AM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 03:59 AM (IST)
कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसी दो नौकाओं को बचाया
कोस्ट गार्ड ने समुद्र में फंसी दो नौकाओं को बचाया

जागरण संवाददाता, कोलकाता : भारतीय तटरक्षक बल (कोस्ट गार्ड) ने शुक्रवार को ओड़िशा के समुद्र में तूफान में फंसी दो नौकाओं को बचाया। उन नौकाओं के संकट में होने का संदेश मिलने के बाद पारादीप तट के पास उसका उद्धार कर उसमें सवार सभी मछुआरों को बचा लिया गया। शनिवार को रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मत्स्य पालन विभाग की ओर से समुद्र में दो नौकाओं के फंसे होने के बारे में जानकारी मिलने के बाद तुरंत कोस्ट गार्ड के जहाज 'सुजय' को बचाव के लिए भेजा गया। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार कोस्ट गार्ड की टीम ने समुद्र में फंसे दोनों नौकाओं 'निर्माण' और 'ओम मां पार्वती' को बचा लिया। दोनों नौकाओं पर सात-सात लोग सवार थे। शनिवार को दोनों नौकाओं को पारादीप तट पर वापस लाया गया। बताया जा रहा है कि मौसम विभाग की ओर से बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद ये नौकाएं समुद्र में मछलियां पकड़ने गई थीं। कोस्ट गार्ड ने सभी नौकाओं के मालिकों से मौसम की स्थिति के बारे में जानकारी हासिल करने के बाद ही समुद्र में जाने की फिर से अपील की है।

chat bot
आपका साथी