Cooch behar Firing Case: सीआइडी ने कूचबिहार गोलीकांड मामले में जांच का जिम्मा संभाला, 4 लोगों की चली गई थी जान

इस घटना की जांच के लिए अपराध जांच विभाग (सीआइडी) की विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है। फायरिंग की इस घटना के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई थी।

By Priti JhaEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 04:13 PM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 04:56 PM (IST)
Cooch behar Firing Case: सीआइडी ने कूचबिहार गोलीकांड मामले में जांच का जिम्मा संभाला, 4 लोगों की चली गई थी जान
सीआइडी ने कूचबिहार शीतलकूची गोलीकांड मामले में जांच का जिम्मा संभाला

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल सीआइडी ने कूचबिहार जिले के शीतलकूची में 10 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान के दौरान सीआइएसएफ की गोलीबारी में चार लोगों की मौत के मामले में जांच की जिम्मेदारी शुक्रवार को संभाल ली। राज्य सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। इस घटना की जांच के लिए अपराध जांच विभाग (सीआइडी) की विशेष जांच टीम (एसआइटी) का गठन किया गया है। फायरिंग की इस घटना के बाद सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच जमकर जुबानी जंग शुरू हो गई थी।

अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ता शीतलकूची निर्वाचन क्षेत्र के जोरपटकी में मतदान केंद्र 126/5 का दौरा करेंगे जहां सीआइएसएफ कॢमयों ने ग्रामीणों द्वारा कथित तौर पर हमला करने के बाद गोलियां चला दी थी। तृणमूल ने दावा किया है कि जिनकी मौत हुई वे पार्टी के समर्थक थे और उन्हेंं उस वक्त गोली मारी गई जब वे वोट डालने के लिए कतार में खड़े थे। तृणमूल प्रमुख एवं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस घटना को पहले ही नरसंहार बता चुकी हैं।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों से बात करने और उनके बयान दर्ज करने के अलावा एसआइटी घटना का वीडियो फुटेज भी देखेगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसकी प्रमाणिकता को जांचने के लिए फॉरेंसिक जांच करवाई जा सकती है।

एसआइटी घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय पुलिस थाने के अधिकारियों और कॢमयों से भी बात करेगी। चुनाव आयोग ने घटना के बाद मतदान केंद्र पर वोटिंग रद्द कर दी थी और स्थिति बिगडऩे से रोकने के लिए कूचबिहार में नेताओं के प्रवेश पर 72 घंटे की रोक लगा दी थी। वहीं, ममता बुधवार को शीतलकूची पहुंची थी और मृतकों के परिवार से मुलाकात की थी। 

chat bot
आपका साथी