महानगर में डेंगू से एक और बच्ची की मौत

जागरण संवाददाता कोलकाता महानगर में डेंगू से मरने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Nov 2019 05:46 PM (IST) Updated:Tue, 19 Nov 2019 05:46 PM (IST)
महानगर में डेंगू से एक और बच्ची की मौत
महानगर में डेंगू से एक और बच्ची की मौत

जागरण संवाददाता, कोलकाता : महानगर में डेंगू से मरने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। इस बीच एक बार फिर मच्छरजनित बीमारी ने पांच वर्षीय बच्ची की जान ले ली। मृतका का नाम सुनिधि शर्मा है। वह हुगली जिले के श्रीरामपुर के वार्ड नंबर 20 की रहने वाली थी। बता दें कि एक दिन पहले ही डेंगू से लेकटाउन निवासी तीन वर्षीया बच्ची अहर्षि धर की मौत हो गई थी। दो दिनों में डेंगू से दो बच्ची की मौत के बाद लोगों में खौफ का माहौल है। मृतका के स्वजनों ने बताया कि कई दिनों से वह तेज बुखार से पीड़ित थी। कई जगह इलाज कराने के बाद भी जब इसमें सुधार नहीं हुआ तो रविवार को उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन लगातार इलाज के बावजूद बच्ची के स्वास्थ्य में गिरावट होती चली गई। इसके बाद अस्पताल ने सोमवार रात उसे सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार सुबह बच्ची ने दम तोड़ दिया। अस्पताल द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में भी डेंगू का उल्लेख किया गया है। बच्ची की मौत के बाद इलाके में मातम फैल गया। गौरतलब है कि इस महीने डेंगू से राज्य में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, दो दिनों में दो बच्चियों की मौत के बाद लोग डेंगू रोकथाम को लेकर कोलकाता नगर निगम की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। वहीं बच्ची की मौत के लिए कोलकाता के उपमेयर अतिन घोष ने डाक्टरों और नर्सो को जिम्मेदार ठहराया है। गौरतलब है कि कोलकाता नगर निगम के मासिक अधिवेशन में भी डेंगू को लेकर काफी हंगामा हुआ था, जहां उपमेयर ने कहा था कि डेंगू की रोकथाम के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी