Covid-19 के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी

बंगाल में कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar)से बातचीत की। बीते कुछ हफ्तों से राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

By Babita KashyapEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 09:52 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 09:52 AM (IST)
Covid-19 के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी
बंगाल में कोरोना संक्रमण के हालात पर बंगाल के मुख्य सचिव ने राज्यपाल को दी जानकारी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल के मुख्य सचिव अलापन बंदोपाध्याय (Alapan Bandopadhyay) ने सोमवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankar) को राज्य में कोविड-19 संबंधी हालात के बारे में जानकारी दी। बीते कुछ हफ्तों से राज्य में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

 बंदोपाध्याय और स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम निगम के साथ बैठक के बाद धनखड़ ने कहा कि ‘‘मानवता के प्रति इस खतरे’’ से निबटने के लिए केंद्र तथा राज्य सरकार को तालमेल के साथ काम करना चाहिए।धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘‘उनसे कहा गया है कि लोगों का पूरा सहयोग प्राप्त करने के लिए सभी कदम उठाए जाएं।’’ 

 उल्लेखनीय है कि बंगाल में सोमवार को एक बार फिर रिकॉर्ड 8426 नए मामले आए और संक्रमण से 38 लोगों की मौत हुई। इससे पहले रविवार को भी एक दिन में सर्वाधिक 8,419 नए मामले सामने आए तथा 28 संक्रमितों की मौत हुई।

chat bot
आपका साथी