मुख्‍यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा- देश में वैक्सीन की भारी कमी, विदेशों से करें आयात

बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेशों से वैक्सीन आयात करने का अनुरोध किया है ताकि देश में वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सके और देश के सभी लोगों को त्वरित गति से वैक्सीन दी जा सके।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:28 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:28 PM (IST)
मुख्‍यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र, कहा- देश में वैक्सीन की भारी कमी, विदेशों से करें आयात
मुख्‍यमंत्री ममता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखा पत्र,

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोरोना महामारी के मद्देनजर विदेशों से वैक्सीन आयात करने का अनुरोध किया है, ताकि देश में वैक्सीन की कमी को पूरा किया जा सके और देश के सभी लोगों को त्वरित गति से वैक्सीन दी जा सके। बता दें कि सीएम का पदभार ग्रहण कहने के बाद से ममता बनर्जी लगातार पीएम को पत्र लिख रही हैं।

इसके पहले  बंगाल के लिए मेडिकल ऑक्सीजन आपूर्ति बढ़ाने की मांग की थीं। ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा था कि बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर राज्य को अगले 7-8 दिनों में 550 मीट्रिक टन मेडिकल ऑक्सीजन की जरूरत हो सकती है। 

बंगाल सरकार जमीन और समर्थन देने को तैयार

-उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर बहुत से प्रतिष्ठित वैक्सीन निर्माता हैं,  जिनकी विश्वासनीयता है। हम इन वैक्सीन निर्माताओं से वैक्सीन का आयात कर सकते हैं। त्वरित गति से आयात की प्रक्रिया सुनिश्चित करने की जरूरत है और इसे प्राथमिकता दी जानी चाहिए और यदि संभव हो तो फ्रैंचाइच स्तर पर देश में भी उन वैक्सीन का उत्पादन किया जा सकता है। राष्ट्रीय स्तर के निर्माता फ्रैंचाइज स्तर पर काम कर सकते हैं।  बंगाल सरकार जमीन और समर्थन देने के लिए तैयार है।

ममता सभी को निःशुल्क वैक्सीन देने की कर रही हैं मांग

- बंगाल की सीएम ममता बनर्जी देश के सभी लोगों को निःशुल्क वैक्सीन देने की मांग कर रही हैं। ममता बनर्जी ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है, लेकिन देश में वैक्सीन का उत्पादन बहुत ही कम है। बंगाल की कुल आबादी लगभग 10 करोड़ है और पूरे देश की आबादी लगभग 130 करोड़ है, लेकिन अभी तक मात्र कुछ लोगों को ही वैक्सीन दी गई है।

chat bot
आपका साथी