बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की होड़, हुगली में पीएम मोदी की रैली के 48 घंटे बाद सीएम ममता भी वहां करेंगी जनसभा

बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की होड़ अभी से शुरू। लोकसभा चुनाव के समय भी ममता ने पलट सभा की रणनीति अपनाई थी। उन्होंने भाजपा के सभा स्थल पर सभा करने का अपनी पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Thu, 18 Feb 2021 12:47 PM (IST) Updated:Thu, 18 Feb 2021 12:49 PM (IST)
बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की होड़, हुगली में पीएम मोदी की रैली के 48 घंटे बाद सीएम ममता भी वहां करेंगी जनसभा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार की होड़ अभी से शुरू हो गई है। सूबे के हुगली जिले के शाहगंज इलाके के डनलप कारखाना मैदान में 22 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। उसके ठीक 48 घंटे बाद उसी मैदान में बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी भी जनसभा को संबोधित करेंगी। 'आ देखे जरा, किसमें कितना है दमÓ गाने की तर्ज पर भाजपा और तृणमूल एक-दूसरे को चुनौती देने में पीछे नहीं है।

पीएम मोदी की सभा से पहले मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अतिरिक्त महानिदेशक दीपक श्रीवास्तव के नेतृत्व में एक टीम ने कारखाना मैदान का मुआयना किया। इससे पहले हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी भी पार्टी स्तर पर यहां आकर मैदान का जायजा ले चुकी हैं। मुख्यमंत्री की सभा को लेकर भी बुधवार को जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष दिलीप यादव के नेतृत्व में कारखाना मैदान का परिदर्शन किया। उनके साथ मंत्री तपन दासगुप्ता, असीमा पात्र, विधायक असित मजुमदार आए थे। 

दिलीप यादव ने बताया कि  प्रधानमंत्री की सभा के बाद 24 फरवरी को इसी मैदान में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सभा को संबोधित करेंगी।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के समय भी ममता ने पलट सभा की रणनीति अपनाई थी। उन्होंने भाजपा के सभा स्थल पर सभा करने का अपनी पार्टी के नेता-कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया था। आसन्न विधानसभा चुनाव में भी ममता इसे जारी रख सकती हैं। इस तरह से वे जनता को उसी जगह पर विपक्ष की ओर से तृणमूल पर लगाए जाने वाले आरोपों का जवाब देना चाहती हैं। एक ही जगह पर पीएम व सीएम की सभा को लेकर फिलहाल हुगली में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।

chat bot
आपका साथी