एक तरफ राज्य अतिथि का दर्जा और दूसरी ओर केंद्रीय टीम पर तृणमूल के दो मंत्रियों का हमला

दिल्ली से भेजी गई केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले में एम्फन से तबाह इलाकों का निरीक्षण शुरू कर दिया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 05:16 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 05:16 PM (IST)
एक तरफ राज्य अतिथि का दर्जा और दूसरी ओर केंद्रीय टीम पर तृणमूल के दो मंत्रियों का हमला
एक तरफ राज्य अतिथि का दर्जा और दूसरी ओर केंद्रीय टीम पर तृणमूल के दो मंत्रियों का हमला

राज्य ब्यूरो, कोलकाताः दिल्ली से भेजी गई केंद्रीय टीम ने शुक्रवार को उत्तर व दक्षिण 24 परगना जिले में एम्फन से तबाह इलाकों का निरीक्षण शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार की ओर से भेजी गई इस अंतर मंत्रालीय टीम को ममता सरकार ने राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। वहीं उसी सरकार के दो मंत्री ब्रात्य बसु और राजीव बनर्जी केंद्रीय टीम के दौरे से खुश नहीं हैं। ब्रात्य ने केंद्रीय टीम को एक राजनीतिक दल के प्रतिनिधिमंडल बता कर हमला बोला।

शुक्रवार को ब्रात्य बसु ने कहा कि केंद्रीय टीम एक निश्चित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के रूप में राज्य में आई है। राजभवन से इसकी शुरुआत हुई है। उन्होंने टिप्पणी की कि यह केंद्रीय दल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए भेजा गया था। ब्रात्य ने तूफान से हुए क्षति से निपटने में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रयासों की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री ने हर जगह राहत पहुंचाने की कोशिश की है। तूफान एम्फन 20 मई आया था, लेकिन राज्य एक और मंत्री राजीव बनर्जी ने सवाल किया कि केंद्रीय टीम को राज्य में स्थिति का जायजा लेने के लिए आने में 15 दिन क्यों लगे? उन्होंने सवाल किया है कि क्या क्षति की मात्रा कम हो गई है। चक्रवात एम्फन द्वारा तबाह उत्तर और दक्षिण 24 परगना का दौरा करने के लिए सात सदस्यीय केंद्रीय टीम राज्य में आई है।

chat bot
आपका साथी