West Bengal : हजारों करोड़ के सारधा रोज वैली घोटालों की जांच फिर से शुरू करेगी सीबीआई

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) सारधा और रोज वैली घोटालों की जांच के तहत सभी चिट फंड घोटालों पर नए सिरे से विचार करने के लिए तैयार है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 08:56 AM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 08:56 AM (IST)
West Bengal : हजारों करोड़ के सारधा रोज वैली घोटालों की जांच फिर से शुरू करेगी सीबीआई
West Bengal : हजारों करोड़ के सारधा रोज वैली घोटालों की जांच फिर से शुरू करेगी सीबीआई

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) सारधा और रोज वैली घोटालों की जांच के तहत सभी चिट फंड घोटालों पर नए सिरे से विचार करने के लिए तैयार है। एजेंसी के करीबी सूत्र ने कहा कि सीबीआई ऐसे लोगों को नए सिरे से समन जारी करने के लिए तैयार कर रही है, जो ऐसे मामलों में उलझ गए हैं।

एजेंसी के सूत्र ने कहा कि सीबीआई ने 15 ऐसी पोंजी कंपनियों के खिलाफ मामले शुरू किए हैं, जिन्होंने आकर्षक रिटर्न के वादे के साथ निवेशकों से 400 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी। हालांकि चिट फंड कंपनियां 2004 -05 में फली-फूलीं, लेकिन यह 2013 में ही बढ़ी जब सारधा और रोज वैली घोटालों का भंडाफोड़ हुआ।

सूत्रों ने दावा किया कि सीबीआई ने 15 समूहों और कंपनियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके मामले शुरू किए हैं। इनमें से कम से कम 14 कंपनियों का मुख्यालय कोलकाता और उत्तर और दक्षिण 24 परगना में स्थित हैं। सूत्रों ने दावा किया है कि इन कंपनियों ने निवेशकों से आकर्षक रिटर्न का वादा करके 80 से 100 करोड़ रुपए की उगाही की।

सूत्रों ने एक संकेत भी दिया कि सीबीआई सारधा और रोजवैली घोटालों के बारे में बहुचर्चित मामलों में नए सिरे से जांच करने के तरीके तलाश रही है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( सीबीआई) सारधा और रोज वैली घोटालों की जांच के तहत सभी चिट फंड घोटालों पर नए सिरे से विचार करने के लिए तैयार है। एजेंसी के करीबी सूत्र ने कहा कि सीबीआई ऐसे लोगों को नए सिरे से समन जारी करने के लिए तैयार कर रही है, जो ऐसे मामलों में उलझ गए हैं। सीबीआई "बड़ी मछलियों" से पूछताछ करने के लिए सभी "कानूनी विकल्पों" का आकलन कर रही है, जिसमें कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार शामिल हैं जिनके खिलाफ एजेंसी को कानूनी शिकंजे के चलते पीछे हटना पड़ा था। 

chat bot
आपका साथी