West Bengal : अवैध कोयला खनन कांड में बंगाल समेत 45 स्थानों पर सीबीआइ की छापेमारी

बंगाल के आससोल रानीगंज पुरुलिया दक्षिण 24 परगना जिले में छापाअवैध कोयला खनन मामले में सीबीआइ ने बंगाल समेत तीन राज्यों में छापेमारी की है। यह छापेमारी कोयला तस्करी के सरगना व अनूप मांंझी उर्फ लाला और उसके करीबी व सहायकों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 02:12 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 02:12 PM (IST)
West Bengal : अवैध कोयला खनन कांड में बंगाल समेत 45 स्थानों पर सीबीआइ की छापेमारी
अवैध कोयला खनन मामले में सीबीआइ ने तीन राज्यों में छापेमारी की है।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। अवैध कोयला खनन मामले में सीबीआइ ने शनिवार को बंगाल समेत तीन राज्यों में छापेमारी की है। केंद्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक यह छापेमारी बंगाल के आसनसोल, रानीगंज, दुर्गापुर, रुलिया, दक्षिण 24 परगना जिले समेत बिहार और झारखंड में करीब 45 स्थानों पर की जा रही है।

यह छापेमारी कोयला तस्करी के सरगना कोलकाता व आसनसोल में रहने वाले अनूप मांंझी उर्फ लाला और उसके करीबी व सहायकों के ठिकानों को खंगाला जा रहा है। मांंझी के दफ्तर और संपर्क के स्थानों पर भी सीबीआइ की छापेमारी की जा रही है। सीबीआइ की भ्रष्टाचार निरोधी शाखा की ओर से यह कार्रवाई की गई है। खबरों के मुताबिक, अनूप मांंझी के आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज व पुरुलिया स्थित कार्यालयों, घर और उनके करीबियों के यहां छापेमारी की गई।

दक्षिण 24 परगना जिले के बिष्णुपुर में भी छापेमारी की गई। बताया जा रहा है कि सीबीआइ की टीम ने कोलकाता में भी कुछ जगहों पर तलाशी ली है, हालांकि इसकी तत्काल पुष्टि नहीं हो पाई है। इससे पहले आयकर विभाग ने भी लाल के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

लाला कथित तौर पर बंगाल-झारखंड सीमा पर कोयला खनन के कारोबार का संचालन करता है। सूत्रों के मुताबिक उसके कोयला खनन रैकेट से कई राजनीतिक दलों को फंडिंग भी की जाती है। मांझी को आयकर विभाग की ओर से इस महीने तीन नोटिस जारी किए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर प्रदेश भाजपा कोयला तस्करी को लेकर लगातार तृणमूल पर हमलावर है।

यहां बताना आवश्यक है कि इसी माह जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर थे तो इसी कोयला माफिया के खिलाफ आयकर ने छापेमारी की थी तो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सवाल उठाया था और तंज कसा था कि एक तरफ आदिवासी के घर में भोजन हो रहा था और दूसरी ओर छापेमारी की जा रही थी यह टाइमिंग है?  

chat bot
आपका साथी