कूयएस रैंकिंग 2020 में कलकत्ता विवि अव्वल

जागरण संवाददाता कोलकाता क्यूएस इंडिया रैंकिंग में कलकत्ता विश्वविद्यालय को देश का नंबर वन ि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:24 AM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:33 AM (IST)
कूयएस रैंकिंग 2020 में 
कलकत्ता विवि अव्वल
कूयएस रैंकिंग 2020 में कलकत्ता विवि अव्वल

जागरण संवाददाता, कोलकाता : क्यूएस इंडिया रैंकिंग में कलकत्ता विश्वविद्यालय को देश का नंबर वन विश्वविद्यालय चुना गया है। जबकि जादवपुर विश्वविद्यालय को दूसरा स्थान मिला है। इससे पहले 2019 में जारी रैंकिंग में कलकत्ता विश्वविद्यालय और जादवपुर विवि क्रमश 11वें व 12वें पायदान पर काबिज थे। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि क्यूएस की भारत 2020 रैंकिंग में देश के सर्वोच्च सरकारी विश्वविद्यालयों में बंगाल के कलकत्ता विवि और जादवपुर विवि ने प्रथम व द्वितीय स्थान हासिल किया है। इस खबर को साझा करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। सभी को मेरा आभार। उल्लेखनीय है कि जादवपुर विवि में पिछले महीने हुए विवाद के बाद राज्य में शिक्षा व्यवस्था पर काफी सवाल खड़े किए गए थे। लेकिन क्यूएस इंडिया द्वारा जारी रैंकिंग ने सभी आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है। इस बारे में कलकत्ता विवि के एक अधिकारी ने बताया कि कलकत्ता विवि ने वर्षो से अपनी साख को बरकरार रखा है। इसके लिए विवि के सभी अधिकारी, शिक्षक व अन्य सदस्यों का सराहनीय योगदान है।

chat bot
आपका साथी