कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई अंतरिम रोक, ममता सरकार को अदालत में लगा झटका

नौकरी के लिए कॉल नहीं पाने वाले बहुत से उम्मीदवारों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद 10 से 17 जनवरी के दौरान जल्दबाजी में इंटरव्यू लिया गया। उसके बाद तुरंत मैसेज भेजकर व फोन करके नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 09:17 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 09:17 AM (IST)
कलकत्ता हाईकोर्ट ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर लगाई अंतरिम रोक, ममता सरकार को अदालत में लगा झटका
प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बंगाल की ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट में लगा झटका।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति को लेकर बंगाल की ममता सरकार को कलकत्ता हाईकोर्ट में फिर तगड़ा झटका लगा है। अदालत ने प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति पर अंतरिम रोक लगा दी है। मेधा तालिका में गड़बड़ी व शिक्षकों की नियुक्ति में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट में मामला किया गया था, जिसपर सुनवाई करते हुए राजर्षि भारद्वाज की पीठ ने सोमवार को यह फैसला सुनाया।

नौकरी के लिए कॉल नहीं पाने वाले बहुत से उम्मीदवारों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषणा के बाद 10 से 17 जनवरी के दौरान जल्दबाजी में इंटरव्यू लिया गया। उसके बाद तुरंत मैसेज भेजकर व फोन करके नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। इसमें ढेर सारी अनियमितताएं हैं। किसे कौन परीक्षा में कितने नंबर मिले हैं, इसका उल्लेख ही नहीं किया गया है। ऐसा करके योग्य उम्मीदवारों को उनके नियुक्ति के अधिकार से वंचित किया जा रहा है। गौरतलब है कि यह मामला लंबे समय से अदालत में चलता आ रहा है।

बम हमले में घायल मंत्री को देखने दूसरी बार अस्पताल पहुंची ममता

बम हमले में जख्मी बंगाल के श्रम राज्य मंत्री जाकिर हुसैन को देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार की शाम दूसरी बार एसएसकेएम अस्पताल पहुंची। डॉक्टरों से बात कर मंत्री के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। 17 फरवरी की रात को मंत्री हुसैन पर मुर्शिदाबाद जिले के निमतिता स्टेशन पर कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए जाते समय बम से हमला हुआ था। जिसमें उनके साथ 26 लोग जख्मी हो गए थे।

मंत्री को गंभीर स्थिति में कोलकाता लाया गया था। अगले ही दिन बुधवार को ममता उन्हें देखने के लिए अस्पताल गई थी। उनके हाथ, पांव और शरीर के अन्य हिस्सों में जख्म है। सोमवार को फिर से ममता अस्पताल पहुंची और उन्होंने मंत्री की शारीरिक स्थिति के बारे में पूछताछ करने के बाद बताया कि जाकिर का स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उम्मीद है, यह जल्द ठीक हो जाएंगे। बम धमाके की सीआइडी जांच कर रही है।

जांचकर्ताओं का मानना है कि निमतिता में कोई साधारण बम विस्फोट नहीं है। विस्फोट एक उन्नत आइईडी से होने की बात कही जा रही है। सीआइडी के एडीजी अनुज शर्मा भी मौके पर गए थे। 

chat bot
आपका साथी