बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह, आइजी ने ली परेड की सलामी

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने धूमधाम के साथ 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) अश्विनी कुमार सिंह ने कोलकाता के राजरहाट- न्यूटाउन स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। आइजी ने सभी अधिकारियों जवानों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

By PRITI JHAEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 03:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 03:38 PM (IST)
बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने धूमधाम से मनाया 72वां गणतंत्र दिवस समारोह, आइजी ने ली परेड की सलामी
कोलकाता स्थित दक्षिण बंगाल फ्रंटियर मुख्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन करते आइजी अश्विनी कुमार सिंह।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने धूमधाम के साथ मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया। इस अवसर पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के महानिरीक्षक (आइजी) अश्विनी कुमार सिंह ने कोलकाता के राजरहाट- न्यूटाउन स्थित फ्रंटियर मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। साथ ही परेड की सलामी ली। इस मौके पर दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर आइजी ने फ्रंटियर के सभी अधिकारियों को जवानों को 72वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी।

अपने संबोधन में सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष को याद किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना बलिदान दिया था। उन्होंने देश की सीमा को सुरक्षित रखने के लिए अपने सभी सीमा रक्षकों से इसी तरह पूर्ण समर्पण व ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्यों को निभाने की अपील की।

ध्वजारोहण के उपरांत सिंह ने वहां उपस्थित सभी अधिकारियों व जवानों के बीच मिठाइयों का भी वितरण किया।दूसरी ओर, दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के अंतर्गत सभी सेक्टर व बटालियन मुख्यालयों एवं सीमा चौकियों (बॉर्डर आउट पोस्ट) में भी गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इन सभी जगहों पर संबंधित वरिष्ठ अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।

इधर, गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सभी सीमा चौकियों (बीओपी) के अधिकारियों द्वारा पेट्रापोल सहित अन्य स्थानों पर संबंधित बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) पोस्ट के अधिकारियों को मिठाई और शुभकामनाएं भी भेंट की गई। 

chat bot
आपका साथी