बीएसएफ ने बंगाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो पैकेट हेरोइन जब्त किए

जवानों ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो पैकेट संदिग्ध हेरोइन जब्त किया है। जब्त हेरोइन बॉर्डर आउट पोस्ट चर भद्रा फारवर्ड के इलाके से बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जा रही थी।

By Priti JhaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 11:00 AM (IST)
बीएसएफ ने बंगाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से दो पैकेट हेरोइन जब्त किए
भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास जब्त हेरोइन के साथ बीएसएफ जवान।

राज्य ब्यूरो, कोलकाता। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर, बीएसएफ के जवानों ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में मुर्शिदाबाद जिले में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दो पैकेट संदिग्ध हेरोइन जब्त किया है। बीएसएफ द्वारा बयान में बताया गया कि जब्त ब्राउन रंग पाउडर (संदिग्ध हेरोइन) का वजन 200 ग्राम है और बॉर्डर आउट पोस्ट चर भद्रा फारवर्ड के इलाके से बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जा रही थी।

बयान के मुताबिक, 11 जून को बीएसएफ इंटेलिजेंस ब्रांच, क्षेत्रीय मुख्यालय बहरमपुर, मुर्शिदाबाद के द्वारा दी गई मादक पदार्थों की तस्करी के संबंध में सूचना के आधार पर बॉर्डर आउट पोस्ट चर भद्रा फारवर्ड,141 बटालियन, बीएसएफ के जवान सतर्क हो गए और संभावित इलाके में तलाशी अभियान चलाया।

इस दौरान बीएसएफ पार्टी ने एक संदिग्ध व्यक्ति जो कि बाइक पर सवार था, को तेजी से आते हुए देखा जो कि बीएसएफ की पार्टी को देख कर एक थैली को फेंकते हुए तेज़ी से भारतीय गांव की तरफ भागने में सफल हो गया। उसके बाद उस इलाके की अच्छे से तलाशी ली गई तो उस स्थान से एक बैग बरामद हुआ, जिनमें से दो पैकेट ब्राउन पाउडर बरामद हुए जो कि संभवतः हेरोइन है।

जब्त हेरोइन को आगे की कार्यवाही के लिए जलांगी थाने को सौप दिया गया। उपरोक्त जब्त सामान से संबंधित अभी तक किसी भी व्यक्ति के नाम का खुलासा नही हो पाया है। लेकिन संबंधित व्यक्तियों की छानबीन जारी है।इधर, 141वीं बटालियन, बीएसएफ के कमांडिंग ऑफिसर एन एस रौतेला ने अपने जवानों की सतर्कता पर प्रसन्नता व्यक्त की है, जिसके परिणामस्वरूप हेरोइन जब्त की गई। उन्होंने कहा कि यह केवल ड्यूटी पर उनके सैनिकों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सकता है। 

chat bot
आपका साथी