बीएसएफ ने 19 मवेशियों के साथ 208 बोतल फेंसिडिल और 17 किलोग्राम गांजा किया जब्त

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के सीमावर्ती जिले में अभियान चलाकर 19 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने के साथ 208 फेंसिडिल की बोतलें और 17 किलोग्राम गांजा जब्त किया। दक्षिण बंगाल सीमा से होकर बांग्लादेश में इन सामानों के तस्करी की जा रही थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 08:50 AM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 08:50 AM (IST)
बीएसएफ ने 19 मवेशियों के साथ 208 बोतल फेंसिडिल और 17 किलोग्राम गांजा किया जब्त
जप्त किए गए गांजे के साथ बीएसएफ के जवान।

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने बंगाल के सीमावर्ती जिले में अभियान चलाकर 19 मवेशियों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाने के साथ 208 फेंसिडिल की बोतलें और 17 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। बीएसएफ की ओर से बुधवार को बयान जारी कर बताया गया कि दक्षिण बंगाल सीमा से होकर बांग्लादेश में इन सामानों के तस्करी की जा रही थी।

बयान के मुताबिक, 27 अक्टूबर की रात विश्वस्त सूचना पर कार्य करते हुए उत्तर 24 परगना के डोबिला सीमा चौकी, 153वीं बटालियन, सेक्टर कोलकाता के जवानों ने तस्करों की संदिग्ध हरकत को देखा, जो सर पर सामानों को लेकर अंतरर्राष्ट्रीय सीमा की तरफ बढ़ रहे थे।

बीएसएफ जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। तलाशी के दौरान मौके से 5 पैकेट बरामद किए गए जिसमें 6 किलोग्राम गांजा और 100 बोतल फेंसिडिल मिला। एक अन्य घटना में बीओपी काकमारीचर, 117वीं बटालियन, सेक्टर बहरामपुर के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास पद्मा नदी की सहायक शाखा में एक स्थानीय नाव (सीजीआइ शीट डोंगा) की संदिग्ध हरकत देखी। जवानों को देखते ही संदिग्ध अपनी नाव वहीं छोड़ भाग गया। नाव की तलाशी में उसमें से 8 किलोग्राम गांजा मिला।

अन्य घटनाओं में 108 बोतल फेंसिडिल और 3 किलोग्राम गांजा जब्त किया। साथ ही 19 मवेशियों को तस्करों से मुक्त कराया। बीएसएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए जब्त फेंसिडिल और गांजे को संबंधित थाने को सौंप दिया है। गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 के दौरान दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के जवानों ने 4,559 मवेशियों को मुक्त कराने के साथ 2,49,483 फेंसिडिल की बोतलें और 2,032 किलोग्राम गांजा जब्त करने में सफलता हासिल की है, जब बांग्लादेश में इसकी तस्करी की जा रही थी। 

chat bot
आपका साथी