बीएसएफ ने जब्त की आठ किलो हेरोइन, मुर्शिदाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेश में की जा रही थी तस्करी

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुर्शिदाबाद जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में तस्करी को नाकाम करते हुए आठ किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त किया है।

By Vijay KumarEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 04:52 PM (IST)
बीएसएफ ने जब्त की आठ किलो हेरोइन, मुर्शिदाबाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेश में की जा रही थी तस्करी
बीएसएफ को बड़ी सफलता, बांग्लादेश सीमा से जब्त किए आठ किलो हेरोइन

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : दक्षिण बंगाल फ्रंटियर अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुर्शिदाबाद जिले में भारत- बांग्लादेश सीमा क्षेत्र में तस्करी को नाकाम करते हुए आठ किलोग्राम हेरोइन की खेप जब्त किया है। बीएसएफ की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में इसकी जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया कि हेरोइन की खेप को आठ मई को उस वक्त जब्त किया गया जब मुर्शिदाबाद में बीएसएफ की सीमा चौकी एट्रोसिया के सीमावर्ती क्षेत्र से बांग्लादेश में तस्करी के लिए इसे ले जाया जा रहा था।

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि सीमा चौकी एट्रोसिया, 35वीं वाहिनी, सेक्टर बेहरामपुर, के जवानों को संदिग्ध पाउडर की तस्करी होने की सूचना मिली।जिसके बाद जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घात लगाया। देर रात लगभग 11:10 बजे जवानों ने कुछ तस्करों की गतिविधियों को देखा। जवानों ने तस्करों को रूकने की चुनौती दी, लेकिन तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। इलाके की तलाशी लेने पर चार पैकेट मिले जिसमें एक में पांच किलो भूरे रंग का पाउडर और तीन पैकेटों में तीन किलो सफ़ेद पाउडर बरामद किया गया।जब्त किए गए संदिग्ध पाउडर की पुष्टि के लिए बीएसएफ ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), कोलकाता जोनल यूनिट को सूचित किया।

इसके बाद अगले दिन नौ मई को एनसीबी, कोलकाता जोनल यूनिट के निरीक्षण अधिकारी केके गुप्ता अपने छह कर्मियों की टीम के साथ सीमा चौकी एट्रोसिया में आए और निरीक्षण किया। ड्रग डिटेक्शन किट द्वारा जांच में पुष्टि की गई कि जब्त पाउडर हीरोइन (नशीला पदार्थ) है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत लगभग  42 लाख रुपये है। जब्त हेरोइन को एनसीबी, कोलकाता जोनल यूनिट को आगे की कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है। बीएसएफ डीआइजी ने बताया कि हाल के समय में बांग्लादेश से लगी दक्षिण बंगाल सीमा से बीएसएफ द्वारा हेरोइन की यह सबसे बड़ी जब्ती है। 

बीएसएफ कमांडेंट ने जवानों की थपथपाई पीठ

इधर, 35वीं वाहिनी, बीएसएफ के कार्यवाहक कमांडेंट अवनीश कुमार शर्मा ने अपने जवानों की उपलब्धियों पर प्रसन्नता व्यक्त की जिसके परिणाम स्वरुप हेरोइन को जब्त किया गया। उन्होंने कहा की यह केवल ड्यूटी पर उनके जवानों द्वारा प्रदर्शित सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है।

chat bot
आपका साथी