बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से 40 किलोग्राम गांजा और फेंसिडिल की 425 बोतलें जब्त की

चालू वर्ष 2020 के दौरान अब तक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने 4320 मवेशियों को बचाने के साथ 219240 बोतलें फेंसिडिल और 1820 किलोग्राम गांजा जब्त किया है जब इसकी बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 07:52 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 07:52 AM (IST)
बीएसएफ ने बांग्लादेश सीमा से 40 किलोग्राम गांजा और फेंसिडिल की 425 बोतलें जब्त की
तस्करी की 40 किलोग्राम गांजा और प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की 425 बोतलें जब्त

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए 40 किलोग्राम गांजा और प्रतिबंधित फेंसिडिल कफ सिरप की 425 बोतलें जब्त की हैं। इसके साथ तीन मवेशियों को भी तस्करी से बचाया।

बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से गुरुवार को एक बयान में यह जानकारी दी गई। इसके मुताबिक, जब्त फेंसिडिल का मूल्य 72,119 रुपये जबकि मवेशियों का मूल्य 25,107 रुपये आंकी गई है। गांजा, फेंसिडिल व मवेशियों की विभिन्न स्थानों से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि गोपनीय सूचना के आधार पर रात को नदिया जिले के कृष्णनगर सेक्टर अंतर्गत मामाभगिना सीमा चौकी क्षेत्र में चलाए गए अभियान के दौरान 99वीं बटालियन से जवानों ने सीमा के पास संदिग्ध रूप से घूम रहे तीन व्यक्तियों का पीछा किया। इसके बाद पकड़े जाने के डर से तीनों संदिग्ध तस्कर प्लास्टिक के थैले छोड़कर मौके से भागने में कामयाब रहा।

उन्होंने कहा कि थैले से 30 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। एक अन्य घटना में मालदा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सुखदेवपुर सीमा चौकी क्षेत्र से 10 किलोग्राम गांजा और फेंसिडिल कफ सिरप की 125 बोतलें बरामद की गई। अधिकारी ने कहा कि पांच संदिग्ध तस्कर भागने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि अन्य घटनाओं में दक्षिण बंगाल बॉर्डर इलाके में बीएसएफ ने तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए प्रतिबंधित कफ सिरप की 300 बोतल बरामद की और तीन मवेशियों को बचाया।

गौरतलब है कि चालू वर्ष 2020 के दौरान अब तक दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के बीएसएफ जवानों ने 4,320 मवेशियों को बचाने के साथ 2,19,240 बोतलें फेंसिडिल और 1820 किलोग्राम गांजा जब्त किया है, जब इसकी बांग्लादेश में तस्करी की जा रही थी। 

chat bot
आपका साथी