बीएसएफ ने सीमा से पकड़े 14 लाख के 33 मवेशी, 17 किलो गांजा व 1942 बोतल फेंसिडिल जब्त

दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की घटनाओं को नाकाम करते हुए 33 मवेशी 17.5 किलो गांजा एवं 1942 बोतल फेंसिडिल जब्त किया है

By Vijay KumarEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 06:47 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:47 PM (IST)
बीएसएफ ने सीमा से पकड़े 14 लाख के 33 मवेशी, 17 किलो गांजा व 1942 बोतल फेंसिडिल जब्त
बीएसएफ ने सीमा से पकड़े 14 लाख के 33 मवेशी, 17 किलो गांजा व 1942 बोतल फेंसिडिल जब्त

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर ने बंगाल में भारत-बांग्लादेश सीमा पर अलग-अलग स्थानों पर तस्करी की घटनाओं को नाकाम करते हुए 33 मवेशी, 17.5 किलो गांजा एवं 1942 बोतल फेंसिडिल जब्त किया है। मवेशियों, गांजा व फेंसिडिल की विभिन्न स्थानों से बांग्लादेश में तस्करी की कोशिश की जा रही थी। बीएसएफ के अनुसार, जब्त मवेशियों का मूल्य करीब 14.61 लाख रुपये एवं फेंसिडिल का मूल्य 3.28 लाख रुपये है। दक्षिण बंगाल फ्रंटियर की ओर से एक बयान में बताया गया कि 12/13 जुलाई को चलाए गए अभियान के दौरान यह जब्ती की गई। इसमें मालदा सेक्टर अंतर्गत नादिरखाना सीमा चौकी इलाके में 24वीं बटालियन के जवानों ने तस्करी की सूचना पर एक विशेष ऑपरेशन चलाया।

इस दौरान रात में इंटरनेशनल बॉर्डर के पास तस्करों की संदिग्ध गतिविधि देखी गई। चुनौती देने पर तस्कर पैकेट को फेंककर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मौके से 950 बोतल फेंसिडिल बरामद किया गया। अन्य घटना में मालदा सेक्टर अंतर्गत दौलतपुर सीमा चौकी इलाके से 78वीं बटालियन के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास से 6.5 किलो गांजा एवं 40 बोतल फेंसिडिल जब्त किया।

इसके अलावा अन्य स्थानों से 952 बोतल फेंसिडिल एवं 11 किलो गांजा जब्त किया गया। गौरतलब है कि तस्करी की घटनाओं के खिलाफ दक्षिण बंगाल फ्रंटियर द्वारा अपनी जिम्मेवारी के इलाकों में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसके फलस्वरूप इस फ्रंटियर के क्षेत्र से इस साल अब तक 2625 मवेशी, 1,50,043 बोतल फेंसिडिल व 1340 किलो गांजा जब्त किया जा चुका है, जब बांग्लादेश में इसकी तस्करी की कोशिश की जा रही थी।

chat bot
आपका साथी