BSF ने दुर्लभ प्रजाति के 13 विदेशी कोकाटू तोते को तस्करी से बचाया

सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में दुर्लभ प्रजाति के 13 सफेद विदेशी कोकाटू तोते (cocatu parrots) को बचाया पीपली सीमा चौकी क्षेत्र से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारत में इसकी तस्करी की जा रही थी।

By Babita kashyapEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 08:39 AM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 09:30 AM (IST)
BSF ने दुर्लभ प्रजाति के 13 विदेशी कोकाटू तोते को तस्करी से बचाया
दुर्लभ प्रजाति के 13 सफेद विदेशी कोकाटू तोते जब्त

कोलकाता, राज्य ब्यूरो। सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास तस्करी को नाकाम करते हुए दुर्लभ प्रजाति के 13 सफेद विदेशी कोकाटू तोते (cocatu parrots) को जब्त किया है। बीएसएफ की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि इन दुर्लभ तोते को गुरुवार सुबह उस समय जब्त किया गया जब उत्तर 24 परगना के पीपली सीमा चौकी क्षेत्र से अवैध तरीके से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पार कर बांग्लादेश से भारत में इसकी तस्करी की जा रही थी। 

 बयान के मुताबिक, खुफिया जानकारी के आधार पर सीमा चौकी पीपली,158वीं बटालियन, सेक्टर कोलकाता के इलाके में जवानों ने पीपली गांव के वन क्षेत्र के पास तस्करों की संदिग्ध गतिविधि को देखा। जवानों द्वारा चुनौती दिए जाने पर तस्कर घने वनस्पतियों और जलभराव वाले इलाके का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। इलाके की गहन तलाशी के दौरान जवानों ने पक्षियों से युक्त 2 लकड़ी के बक्से को बरामद किए, जिनमें 13 सफेद कोकाटू तोते पाए गए। बीएसएफ ने जब्त विदेशी पक्षियों को कस्टम कार्यालय पेट्रापोल के माध्यम से अलीपुर प्राणी उद्यान, कोलकाता को सौंपा दिया है।

  इधर, 158वीं वाहिनी के कमांडिंग ऑफिसर ने अपने जवानों की सफलता पर खुशी व्यक्त की, जिसके परिणामस्वरूप 13 विदेशी पक्षियों को पकड़ा है।  उन्होंने कहा कि यह केवल उनके जवानों द्वारा ड्यूटी पर प्रदर्शित की गई सतर्कता के कारण ही संभव हो सका है। गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले भी इस बटालियन के जवानों ने 21 कोकाटू तोते को सीमा के पास तस्करी से मुक्त कराया था।

chat bot
आपका साथी